Cyclone Fani के चलते पश्चिम बंगाल के समुद्र तटीय इलाकों में खासतौर से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। शुक्रवार (03 मई) को ओडिशा के बाद देर शाम पश्चिम बंगाल पहुंचे फानी की तूफानी हवाओं और फिर बारिश से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी से उठा यह चक्रवाती तूफान अगले 12 घंटों में उत्तर और उत्तर-पूर्व की दिशा में आगे बढ़ेगा। राज्य में अलसुबह करीब 80 से 105 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं, जिससे कई जगहों पर बड़े-बड़े पेड़, होर्डिंग्स आदि गिरने के चलते रास्ते बाधित हो गए हैं। राहत-बचाव का काम जारी है।
टूटे पेड़ों ने रोके रास्तेः दीघा में कई जगह पर बड़े-बड़े पेड़ गिर चुके हैं। अब इन्हें हटाकर रास्तों को साफ किया जा रहा है। पेड़ गिरने से इन्फ्रास्ट्रक्चर को भी खासा नुकसान पहुंचा है।
National Hindi News, 04 May 2019 LIVE Updates: दिनभर की बड़ी खबरों के लिए क्लिक करें
फानी के साथ आया पानी, तरबतर हुईं सड़केंः फानी के चलते हुए बारिश से राज्य में कई इलाकों की सड़के पानी से तरबतर हो गई है। खड़गपुर से तूफान गुजरने के दौरान कोलकाता में जमकर बारिश हुई।
90 किमी प्रतिघंटा थी हवा की रफ्तारः पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से फानी के गुजरने के दौरान हवाओं की रफ्तार करीब 90 किमी प्रतिघंटा थी। हवाएं पूर्व-उत्तर दिशा की ओर बढ़ रही थीं। मौसम विभाग के मुताबिक हवाओं की रफ्तार अब कम पड़ गई है। तूफान का केंद्र कोलकाता के उत्तर-पश्चिम में बना है। यहां से अब दोपहर तक यह बांग्लादेश की तरफ बढ़ जाएगा।
फानी तूफान के चलते कोलकाता एयरपोर्ट से उड़ानें भी बंद करनी पड़ीं। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने खराब मौसम को देखते हुए शनिवार दोपहर 3 बजे से ही उड़ानें बंद करने का फैसला ले लिया था।