Ghaziabad News: भारतीय जनता पार्टी के विधायक नंद किशोर गुर्जर ने डीसीपी को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बकरीद से पहले हिंडन एयरपोर्ट के पास के इलाकों में मीट शॉप और स्लॉटर हाउस पर बैन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोनी में प्रशासन एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस, पशुधन अधिनियम 1960 का पालन, गौवंशों व अन्य किसी जीव की हत्या न हो यह सुनिश्चित करें।
बीजेपी विधायक से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो और पत्र भी पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने कहा, ‘लोनी के अंतर्गत एयरक्राफ्ट ऑर्डिनेंस रहता है। इसके तहत एयर टू एयर 10 किलोमीटर में कोई भी स्लॉटर हाउस, मांस की दुकान और होटल्स ये सभी जो अवशेष हैं या कटान हैं। जिनके कारण उनका खून जो बहता है। उसके कारण पक्षी आकर्षित होते हैं। इसकी वजह से पहले भी वहां पर हमारा एक जहाज गिर चुका है। इसलिए उसको प्रतिबंधित किया गया।’
सख्ती से कार्रवाई करे पुलिस – नंद किशोर गुर्जर
नंद किशोर गुर्जर ने कहा, ‘जहां पर एयरफोर्स स्टेशन है वहां पर ऑर्डिनेंस लगता है। अगर वहां पर इस तरह बकरीद के नाम पर पशुओं का कटान होगा तो एक तरह से राष्ट्रद्रोह का मसला बनता है। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह मुस्लिम भाइयों ने पिछले साल ईको फ्रेंडली ईद मनाते हुए वहां केक का बकरा बनाकर काटा था। सांकेतिक तौर पर अपना त्योहार मनाएं। हम सब लोग उनके साथ हैं। लेकिन किसी भी कीमत पर अगर वहां पर इस तरह का कटान करने का प्रयास किया गया। मैंने पुलिस को कहा है कि सख्ती के साथ कार्रवाई करे। कोई किसी तरह का कटान नहीं होना चाहिए। हर हाल में ऑर्डिनेंस का पालन कराया जाए।’
बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस
बकरीद को लेकर क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री
बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जीवों के खिलाफ हिंसा किसी भी समुदाय, संस्कृति या धर्म में स्वीकार्य नहीं है। हम जानवरों की बलि या बकरा ईद जैसे अनुष्ठानों का समर्थन नहीं करते हैं। अगर हम किसी की जान नहीं बचा सकते, तो किसी को भी उसे लेने का अधिकार नहीं है। बता दें कि इस्लाम धर्म के सबसे पवित्र त्योहारों में से एक, ईद-उल-अजहा या बकरीद है। इस साल यह 7 जून को पूरे देश में मनाई जाएगी। मरकजी सुन्नी चांद कमेटी के अध्यक्ष मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने इस तारीख की पुष्टि की है। BJP विधायक ने पुलिस कमिश्नर और चीफ सेक्रेटरी को दी चुनौती