जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में एक महिला द्वारा सीआरपीएफ जवानों के ऊपर गलत तरीके से कैद कर रेप करने का आरोप लगाने के बाद तीन जवानों को बर्खास्त कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 वर्षीय महिला ने आरोप लगाया कि पहले गलत तरीके से उसे कैद किया गया, फिर एक जवान ने उसका रेप किया। महिला ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि आरोपी जवान ने रेप करते वक्त वीडियो बनाया और धमकी दी थी कि अगर उसने पुलिस से इसकी शिकायत की तो वह इस क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुंछ जिले की रहने वाली महिला ने रविवार को दोमाना पुलिस स्टेशन में इस मामले की शिकायत की। पुलिस के मुताबिक महिला ने बताया कि 10 मार्च के दिन तीन सीआरपीएफ जवानों ने उसे गलत तरीके से कैद किया और कैंप के अंदर लेकर गए, जहां उनमें से एक जवान ने उसका रेप किया।
महिला ने शिकायत में कहा, ‘मैं शाम 7.30 बजे बस से उतरकर अपने एक रिश्तेदार के घर जा रही थी। मैं रास्ता भटक गई थी और मुझे रास्ते में तीन सीआरपीएफ के जवान उनके कैंप के बाहर मिले। तीनों मुझे मदद करने के बहाने कैंप के अंदर लेकर गए, जहां उनमें से एक ने मेरा रेप किया।’ अधिकारियों ने बताया कि रणबीर पैनल कोड की विभिन्न धाराओं के तहत रेप और गलत तरीके से कैद करने के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल तीनों जवानों को बर्खास्त कर दिया गया है। अधिकारी ने यह भी कहा कि जांच के बाद जो भी नतीजे सामने आएंगे उनके आधार पर कुछ अन्य धाराओं, जिनमें आईटी एक्ट भी शामिल है, उनके तहत भी केस दर्ज किए जाएंगे।
सीआरपीएफ के प्रवक्ता आशीष झा ने कहा, ’10 मार्च की रात 10 बजे एक महिला कैंप के अंदर दो सीआरपीएफ जवानों के साथ पाई गई थी। प्रथम दृष्टया यह मामला सुरक्षा के उल्लंघन का प्रतीत हुआ। स्थानीय पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी गई थी और उन्होंने महिला और दोनों जवानों से पूछताछ भी की।’ झा ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस मामले से संबंधित एक वीडियो के वायरल होने के बाद महिला ने जवानों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। झा ने कहा, ‘सीआरपीएफ के जिस जवान ने यह वीडियो वायरल किया था इसे सस्पेंड कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।’