राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा के पास ठेले पर फल बेचने वाले शख्स के नाम पर बनी कंपनी के बैंक अकाउंट से करोड़ों रुपए के लेनदेन की बात सामने आई है। फल का ठेला लगाने वाले शख्स का नाम किशनलाल माली है। जो मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला है। खबरों के मुताबित किशनलाल के नाम से बनी कंपनी के बैंक खाते से मुंबई में लगभग पांच साल पहले करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है।
अब इस पूरे मामले में सीबीआई हरकत में आई है और इस मामले की जांच कर रही है। जांच करने के लिए मुंबई से एक टीम चार दिसंबर को गुलाबपुरा भी पहुंची थी। सीबीआई की टीम किशनलाल के घर पहुंची और उसके बारे में जानकारी ली। सीबीआई के निरीक्षक एस एन मुरकटे ने बताया कि किशनलाल के नाम मुंबई में मैक्स इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी है। इसके बैंक ऑफ इंडिया की मुंबई साखा से करोड़ों रुपए का लेनदेन हुआ है। बता दें, इस पूरे मामले में सीबीआई ने 11 दिसंबर को किशनलाल को मुंबई बुलाया है।
किशनलाल माली ने क्या कहा ?
किशनलाल का कहना है कि उन्होंने कभी मुंबई नहीं देखा है और वो रोजाना फल बेचकर लगभग 200 रुपए कमाते हैं। इसके साथ ही वो कहते हैं कि ‘मेरी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.. परिवार में मैं इकलौता कमाने वाला हूं। मैं जवाब देने के लिए मुंबई कैसे जा सकता हूं।’ इसके साथ ही किशनलाल ने सीबीआई वालों को ही गुलाबपुरा आने की बात कही है। किशनलाल ने कहा, ‘मैं हमेशा बावड़ी चौराहे पर ठेले पर फल बेचता मिलता हूं.. मेरा पैनकार्ड मेरे पास ही है। किसी ने इसकी फोटो का गलत इस्तेमाल किया होगा.. मेरी कोई कंपनी नहीं है।’