वडोदरा शहर और जिले के विभिन्न हिस्सों के आवासीय क्षेत्रों से कम से कम 22 मगरमच्छों को बचाया गया है। गुजरात वन विभाग के एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पिछले सप्ताह जिले में भारी बारिश के बाद विश्वामित्री नदी और इसकी सहायक धधार का जलस्तर बढ़ गया था जिसके बाद मगरमच्छ बहकर शहर और जिले के आवासीय क्षेत्रों में आ गए।
मगरमच्छों को बचाकर नदियों में छोड़ाः विश्वामित्री नदी शहर के मध्य से होकर बहती है। बाढ़ का पानी घटने के बाद वन विभाग ने मगरमच्छों को बचाकर दोबारा उन्हें नदियों में छोड़ा। वडोदरा की रेंज वन अधिकारी निधी देव ने बताया, ‘‘ शहर के विभिन्न स्थानों से पिछले सप्ताह बुधवार और गुरुवार को 15 मगरमच्छों को बचाया गया।’’उन्होंने कहा कि पानी घटने के बाद पिछले पांच दिनों में वाहगोडिया और पाड्रा शहर और इटोलो से सात मगरमच्छों को बचाया गया।
पकड़ा गया था मगरमच्छः बता दें गुजरात में कई दिनों से मूसलाधार बारिश हो रही है। वडोदरा वासियों को लिए बारिश के साथ-साथ मगरमच्छ का भी डर सता रहा है। शनिवार (3 अगस्त) को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) द्वारा टीम ने बाढ़ग्रस्त वडसर से 10 फुट लंबे मगरमच्छ को पकड़ा था।
[bc_video video_id=”6050312599001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
वीडियो हुआ था वायरलः गुजरात के शहर वडोदरा में भारी बारिश की वजह से कई इलाकों और सड़कों पर पानी जमा हो गया है। बता दें इससे पहले वडोदरा की एक सोसायटी में बारिश के पानी में मगरमच्छ तैरता हुआ दिखाई दिया था। मगरमच्छ सोसायटी के एक मकान के दरवाजे तक पहुंच गया था। इसके बाद मगरमच्छ ने वहां खड़े एक कुत्तें को काटने का प्रयास किया था। इस दौरान छत से कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

