उत्तर प्रदेश के इटावा में जिला जेल से दीवार फांदकर भागे दो कैदियों में से एक की मौत का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरार कैदी रामानंद की रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म नंबर 3 पर ट्रेन से कटने के चलते मौत हो गई। मृतक कैदी औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। वहीं दूसरा फरार कैदी चंद्र प्रकाश महानेपुर इकदिल का रहने वाला बताया जा रहा है। इस घटना से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

National Hindi News, 07 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

जेल प्रशासन ने मानी चूकः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों शनिवार (6 जुलाई) को भागे थे। जब स्टाफ को पता चला तो पुलिस और उच्चाधिकारियों को सूचना दिए बगैर ही आनन-फानन में तलाशी शुरू कर दी गई। बाद में पता चला कि रात में किसी युवक की मालगाड़ी से कटने के चलते मौत हो गई, जेलकर्मियों ने शव की पहचान की तो वह फरार कैदी रामानंद निकला। जेल अधीक्षक राज किशोर सिंह ने मीडिया से बातचीत में गलती स्वीकार की। उन्होंने कहा, ‘सुरक्षाकर्मियों की चूक से यह घटना हुई। पूरे मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज के जरिये यह जानने की कोशिश की जा रही है कि दोनों के पास भागने में इस्तेमाल रस्सी और बांस कहां से आए।’ इस मामले में डीजी जेल को FIR कराने को कहा गया है। अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इटावा जेल के 4 सिपाही सस्पेंड करने के भी आदेश दिए हैं।

यूं फरार हुए दोनोंः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रामानंद और चंद्रप्रकाश ने शनिवार की रात करीब 2 बजे सभी कैदियों के सोने के बाद भागने की योजना बनाई। दोनों ने बैरक से निकलकर छिपाकर रखा बांस निकाला। फिर रस्सी और बांस की मदद से दीवार के ऊपर तक पहुंच गए और भाग निकले। दोनों उम्रकैद की सजा काट रहे थे।

Bihar News Today, 07 July 2019: बिहार से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें