Maha Kumbh Mela: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर मोहम्मद कैफ की जगह गलती से क्रिकेटर मोहम्मद शमी का नाम लेने पर जमकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री विधानसभा में प्रयागराज में महाकुंभ मेले के आयोजन के बारे में अपनी सरकार के रुख का बचाव करते हुए बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुंभ में सभी जातियों और धर्मों के लोगों का स्वागत किया गया और मोहम्मद शमी ने भी कुंभ में स्नान किया।
विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, ‘प्रयागराज में महाकुंभ में किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं हुआ। क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी पवित्र स्नान किया। अलग-अलग जाति, पंथ और धर्म के लोग अगर दिल में श्रद्धा लेकर आए हैं, तो उन्होंने भी पवित्र स्नान किया है। हां, अगर कोई चिढ़ाने के लिए आया है तो वहां पर ऐसे दुतकार कर भगा भी दिया गया है।’
क्या क्रिकेटर का नाम भी बदल दिया गया- अखिलेश यादव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तुरंत उन पर कटाक्ष किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सवाल करते हुए कहा, ‘क्या क्रिकेटर का नाम भी बदल दिया गया है।’ हालांकि शमी के महाकुंभ में आने की कोई भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पिछले साल दिसंबर में प्रयागराज में त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई थी।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बाद अयोध्या प्रशासन ने बनाया ये प्लान
अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी का किया समर्थन
अखिलेश यादव ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मृत्युकंभ वाली टिप्पणी का समर्थन किया। समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में यादव ने कहा कि बंगाल से बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई और आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही है। अखिलेश ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जो कहा, वह सही है। उनके राज्य के लोगों की भी जान गई है। बंगाल और दूसरे राज्यों से आए लोगों की भी बड़ी संख्या में मौत हुई है। एफआईआर भी दर्ज नहीं की जा रही है। यह महाकुंभ क्यों आयोजित किया गया? सदियों से श्रद्धालु आते रहे हैं और कुंभ प्राचीन काल से चला आ रहा है। व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी किसकी थी।’ कई महीनों की तैयारी के बाद भी हुआ हादसा पढ़ें पूरी खबर…