राजनैतिक रंजिश के केरल के कन्‍नूर में दो लोगों की जान चली गई है। 35 साल के सीवी धनराज कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (मार्क्‍सवादी) के कार्यकर्ता थे और ऑटोरिक्‍शा ड्राइवर सीके रामचंद्रन एक BMS वर्कर थे, दोनों को सोमवार रात मार दिया गया। धनराज को उनके घर पर बाइक सवार हमलावरों ने रात करीब 10 बजे मारा। उन्‍हें परियाराम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उन्‍होंने अपनी आखिरी सांस ली। धनराज के परिवार में बीवी और दो बच्‍चे हैं। सीपीएम ने हत्‍या का आरोप आरएसएस पर लगाया है। पार्टी ने पय्यानूर विधानसभा में हड़ताल की घोषणा की है।

सोमवार देर रात, पय्यानूर कस्‍बे में रिक्‍शा चलाने वाले सीके रामचंद्रन को उनके घर में चाकू मार दिया गया। उन्‍हें भी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्‍टरों ने उन्‍हें मृत घोषित कर दिया। भाजपा ने कहा कि रामचंद्रन पर सीपीएम ने हमला कराया था। पार्टी ने सीपीएम पर दो अन्‍य आरएसएस स्‍वयंसेवकों पर हमला करने का भी आरोप लगाया।