2023 के नूंह हिंसा केस में आरोपी रहे गौ रक्षक संगठन के नेता बिट्टू बजरंगी ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। उसने अदालत से 14 जुलाई को होने वाली ब्रज मंडल यात्रा में शामिल होने की इजाजत मांगी है। यह दिन सावन महीने का पहला सोमवार है, जो हिंदू धर्म में बहुत खास माना जाता है।

बिट्टू बजरंगी गौ रक्षा बजरंग फोर्स नाम के संगठन से जुड़ा है और पहले भी कई विवादों में उसका नाम सामने आ चुका है। पिछले साल जुलाई में नूंह जिले में विश्व हिंदू परिषद की एक शोभा यात्रा पर हमला हुआ था, जिसके बाद इलाके में हिंसा भड़क गई थी।

नूंह हिंसा में कई लोगों की मौत हुई थी

इस हिंसा में दो होमगार्ड सहित पांच लोगों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। गुरुग्राम के एक मस्जिद में एक नायब इमाम की भी हत्या कर दी गई थी और आगजनी की घटनाएं सामने आई थीं।

फंडिग कैसे, धर्मांतरण कहां और पकड़ा कब गया… छांगुर बाबा उर्फ जमालुद्दीन की पूरी कहानी

बिट्टू बजरंगी इस साल भी यात्रा में भाग लेना चाहता है। इसके लिए उसने प्रशासन को पत्र भेजकर अनुमति मांगी है। हालांकि अब तक इजाजत नहीं मिली है। इसी को लेकर अब वह हाईकोर्ट पहुंचा है। बजरंगी का कहना है, “मैंने नूंह में ब्रज मंडल यात्रा में जाने की इजाजत मांगी है। मैंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। पूजा करना मेरा अधिकार है।”

यात्रा को लेकर जिला प्रशासन इस बार सावधानी बरत रहा है ताकि सब कुछ शांतिपूर्वक हो सके। बुधवार को नूंह के डिप्टी कमिश्नर विश्राम कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने ब्रज मंडल यात्रा को सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर बैठक की। मीणा ने बताया कि इस बार अभी तक मोबाइल इंटरनेट पर रोक लगाने की कोई योजना नहीं है, जैसा कि पिछले साल हिंसा की आशंका के चलते किया गया था। उन्होंने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, “इस बार किसी भी तरह के प्रतिबंध की कोई योजना नहीं है। यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण होगी। हम शांति समितियों और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठकें कर रहे हैं ताकि समन्वय बना रहे।”

‘गणपति उत्सव’ बना महाराष्ट्र का राज्य उत्सव, कार्यक्रम का खर्च उठाएगी फडणवीस सरकार

उन्होंने कहा कि इस तरह के बड़े धार्मिक आयोजनों को सफल बनाने के लिए शांति, सहयोग और सद्भाव बहुत जरूरी हैं। यह यात्रा लोगों की आस्था और विश्वास से जुड़ी है, इसलिए इसे गरिमा और भाईचारे के साथ संपन्न कराना हम सभी की जिम्मेदारी है।

डिप्टी कमिश्नर मीणा ने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सामाजिक सौहार्द बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह या संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत प्रशासन को दें। उन्होंने बताया कि 14 जुलाई को यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जहां से श्रद्धालुओं को बसों के जरिए नल्लहरेश्वर मंदिर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सभी विभागों को जरूरी निर्देश दिए जा चुके हैं। वहीं नूंह के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिला पुलिस पूरी तरह तैयार है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। साथ ही यात्रा मार्ग, रूट मार्च और अन्य सुरक्षा व्यवस्थाओं पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

वामपंथी संगठनों पर नकेल कसना चाहती है फडणवीस सरकार? बिल पास होने के बाद उठे कई बड़े सवाल