दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां सैकड़ों की संख्या में संक्रमण के रोज़ नए मामले सामने आ रहे है। पिछले 6 दिन में 10 हजार के लगभग केस आए हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि दिल्ली सरकार एक बार फिर लॉकडाउन लागू कर सकती है। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है और लॉकडाउन को लेकर फैलाई जा रही सभी अफवाहों पर पूर्ण विराम लगा दिया है।

केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा “कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन करने की योजना बनाई जा रही है। ऐसी कोई योजना नहीं है।” दिल्ली के अलावा गुजरात ने भी दोबारा लॉकडाउन लगाने से इंकार कर दिया है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने लॉकडाउन की अटकलों को लेकर बयान देते हुए कहा कि गुजरात में लॉकडाउन दोबारा नहीं लगाया जा रहा है। गुजरात और दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र और तमिलनाडु में लॉकडाउन को लेकर अफवाह फैली थी। जिसके बाद बाजारों में हलचल तेज होने लगी थी और लोग सामान स्टॉक कर रहे थे।

लेकिन तीनों राज्यों की सरकारों ने लोगों से अपील करते हुए कहा था कि लॉकडाउन को दोबारा नहीं लगाया जा रहा है. ऐसे में किसी तरह की गलत खबरों पर ध्यान ना दें। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी लोगों से अपील की थी कि महाराष्ट्र में अब अनलॉक का काम चल रहा है, ऐसे में लॉकडाउन की फेक खबरों में ना आएं।

वहीं देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मंगलवार और बुधवार को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वार्ता करेंगे। मोदी मंगलवार दोपहर को 21 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों और प्रशासकों से बातचीत करेंगे। इनमें पंजाब, केरल, गोवा, उत्तराखंड, झारखंड, पूर्वोत्तर के राज्य और कुछ केंद्रशासित प्रदेश शामिल हैं। वहीं प्रधानमंत्री बुधवार को 15 राज्यों के मुख्यमंत्रियों और जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल से बातचीत करेंगे। इनमें महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, कर्नाटक, गुजरात, बिहार और उत्तरप्रदेश शामिल हैं।। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दो दिनों की डिजिटल बैठक होने जा रही है।