उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी रोकने पर राज्य सरकार की कथित नाकामी को लेकर सोशल मीडिया में एक रिपोर्टिंग का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में टीवी रिपोर्टर ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल भारत समाचार न्यूज चैनल के एंकर ने कोविड-19 को लेकर लखनऊ में मौजूदा स्थिति को लेकर सवाल पूछा था। इसके जवाब में रिपोर्टर ने कहा कि हालात बहुत बेकाबू हैं। दावे बड़े-बड़े किए जा रहे हैं और परिणाम शून्य हैं।

रिपोर्टर ने कहा, ‘यूपी की राजधानी लखनऊ में सरकार की नाक के नीचे लोगों को बेड नहीं मिल पा रहा है। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश लोगों का फोन नहीं उठाते हैं। पता चला है कि 500 एसएमएस उनके पास आते हैं। प्रमुख सचिव और मंत्री उन्हें मैसेज करते हैं। सीएमओ नरेंद्र अग्रवाल खुद फोन बंद कर क्वारंटाइन हो गए हैं।’

वायरल वीडियो में रिपोर्टर दावा करते नजर आता है, ‘लखनऊ में मरीजों को आठ से दस घंटे एंबुलेंस में बिठाकर पूरी राजधानी में घुमाया जाता है। मगर बेड नहीं मिलता। सरकार के सारे दावे खोखले हैं। ऐसा तब है जब राज्य सरकार में लखनऊ के छह मंत्री हैं। इनमें डिप्टी सीएम, मोहसिन रजा, ब्रजेश पाठक, स्वाति सिंह शामिल हैं।’ रिपोर्टर आगे कहता है, ‘ये मंत्री अस्पताल तक जाकर चैक नहीं कर सकते। इन मंत्रियों की सीएमओ से सवाल करने की हिम्मत नहीं है।’

Rajasthan Government Crisis LIVE Updates

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 45,720 नए मामले सामने आने के बाद गुरुवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 12 लाख के को पार कर गई। वहीं 1,129 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 29,861 हो गई। मंत्रालय के अनुसार देश में तीन दिन के अंदर ही कोविड-19 के मामले 11 लाख से 12 लाख के पार पहुंच गए हैं।

यहां देखें वीडियो-

देश में अब केविड-19 के 12,38,635 मामले हैं, जिनमें से 7,82,606 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। देश में अभी 4,26,167 लोगों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है। आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में जिन 1,129 लोगों की मौत हुई है, उनमें से सबसे अधिक 518 लोग तमिलनाडु के थे। इसके बाद महाराष्ट्र में 280, आंध्र प्रदेश में 65, कर्नाटक में 55, पश्चिम बंगाल में 39, उत्तर प्रदेश में 34, दिल्ली में 29, गुजरात में 28, मध्य प्रदेश में 14 शामिल हैं।

मंत्रालय के मुताबिक यूपी में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 55588 हो चुकी है। इनमें 33500 मरीज ठीक हो चुके हैं औ 20825 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में कोरना से कुल 1263 लोगों की मौत हो चुकी है।