Satyendra Jain Special Food in Jail Case: मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में जेल (Jail) में बंद आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन (AAP Minister Satyendra Jain) के जेल में स्पेशल भोजन (Special Food) वाले वीडियो (Video) पर कोर्ट सख्त (Court Strict) है। इस वीडियो के सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) होने के बाद कोर्ट (Court) ने जेल अधिकारियों (Jail Officers) को पूछताछ के लिए समन (Summon) भेजा है।

वीडियो (Viral Video) ने खड़ा किया सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के दावे पर सवाल

सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Video) में आम आदमी पार्टी नेता सत्येंद्र जैन जेल में होटल से लाया हुआ स्पेशल खाना (Special Food) खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने सत्येंद्र जैन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा ये जेल नहीं रिसॉर्ट लग रहा है। इस वीडियो ने सुनवाई के दौरान दिल्ली के मंत्री के उस दावे पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि जेल में उन्हें ठीक से खाना भी नहीं दिया जा रहा है।

स्पेशल थाली वाले Video को लेकर BJP का सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) पर तंज

तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में आम आदमी पार्टी (AAP) के मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) के स्पेशल भोजन की थाली (Special Food Plate) को लेकर दिल्ली बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) ने तंज कसा है। बग्गा ने इस वीडियो पर ट्वीट किया, “सुना है सत्येंद्र जैन की जेल में खाना रेडिसन और ताज से आता है लेकिन वकील कह रहे हैं कि 28 किलो वजन कम हो गया है भाई साहब का।” बग्गा यहीं नहीं रुके उन्होंने एक और ट्वीट करते हुए लिखा,“सुना है सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को धमकी दी कि जेल में सभी सुविधाएं मुहैया कराओ वरना सत्येंद्र जैन कोर्ट को केजरीवाल के भ्रष्टाचार के बारे में बता देंगे।”

तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में स्पेशल होटल का खाना (Special Food) खाते सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain)

Satyendra Jain के वकील ने कहा था 28 किलो वजन घटा

इसके पहले सोमवार (21 नवंबर) को दिल्ली की राउज एवेन्यू स्पेशल कोर्ट में सत्येंद्र जैन के वकीलों ने स्पेशल जज के सामने अपील दायर कर इस बात का आरोप लगाया था कि दिल्ली सरकार के मंत्री को तिहाड़ जेल के अधिकारी उनके मुताबिक सही भोजन नहीं दे पा रहे हैं जिसकी वजह से वो उपवास कर रहे हैं। इस अपील में वकीलों ने कहा गया कि सत्येंद्र जैन मंदिर जाने में असमर्थ हैं, इसलिए वह उपवास पर हैं और उन्हें पका हुआ भोजन जैसे दाल, चावल, दूध और अन्य भोजन जेल में नहीं मिल पा रहे हैं जिसकी वजह से उनका वजन लगभग 28 किलो कम हो गया है।

तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में मसाज करवाते दिल्ली के मंत्री Satyendra Jain

इसके पहले मसाज (Massage) का Video हुआ था Viral

इसके पहले शुक्रवार (19 नवंबर) को सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) की तिहाड़ जेल में मसाज करवाते हुए CCTV वीडियो सामने आया था। जिसमें वो एक आदमी से मसाज करवाते हुए दिखाई दे रहे थे। इस वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा था कि सत्येंद्र जैन किस तरह से जेल में मसाज ले रहे थे। हालांकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इस वीडियो पर सफाई देते हुए कहा था कि जेल में गिर जाने की वजह से सत्येंद्र जैन की रीढ़ की हड्डी में चोट लग गई थी जिसकी वजह से उन्हें नियमित फिजियो थैरेपी दी जा रही थी।