जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जवानों की शहादत से देशभर में गम और आक्रोश का माहौल है। रीवा के एक कोर्ट कर्मचारी ने प्रधानमंत्री मोदी से अपने शरीर पर विस्फोटक बांधकर आतंकियों पर हमले की अनुमति मांगी है। मऊगंज के सिविल कोर्ट में तैनात कर्मचारी राजकरण सिंह ने शुक्रवार को कहा कि वे अपने शरीर पर विस्फोटक बांधकर आतंकी क्षेत्र में जाना चाहते हैं और वे चाहते हैं कि उन्हें इसकी अनुमति दी जाए।

सोशल मीडिया पर डाला पोस्टः राजकरण सिंह ने सोशल मीडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए लिखा कि देश के जवान दिन-रात देश के नागरिकों की सुरक्षा में लगे रहते हैं। उन्होंने जवान सीमा पर चौकसी रखते हैं और डटे रहते हैं। सिंह ने कहा कि इस पत्र द्वारा उन्होंने अपने मन की भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा कि देश के लिए जान देने वाले जवान कायराना आतंकी हमले में मारे जाते हैं। वे अपना पूरा जीवन भी नहीं जी पाते हैं।

जान गंवानी पड़े तो कोई गम नहीं: पुलवामा में हुई घटना से पूरा देश गुस्से में है और इसीलिए शहीदों के प्रति अपनी भावनात्मक संवेदना प्रकट करने के लिए उन्होंने विस्फोटक अपने शरीर पर बांधकर आतंकी क्षेत्र में जाने की अनुमति मांगी है। उन्होंने कहा कि वह अपना भरपूर जीवन जी चुके हैं और देश के लिए कुछ करना चाहते हैं। अगर देश की सेवा के लिए अब उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ी तो उन्हें कोई गम नहीं होगा। पुलवामा के अवंतीपुरा में नेशनल हाईवे पर सीआरपीएफ जवानों की बस गुरुवार को हमले की शिकार हुई थी।