दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने मंगलवार (31 मई) को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपमान के लिए दर्ज शिकायत को खारिज कर दिया है। केजरीवाल के खिलाफ यह मामला दिल्ली के वकील प्रदीप द्विवेदी ने दर्ज करवाया था।
इसमें प्रदीप ने केजरीवाल पर मानहानि और देशद्रोह जैसे मुकदमे दर्ज करवाए थे। तीस हजारी कोर्ट ने शनिवार को इस मामले पर संज्ञान लिया था।
यह मामला दिसंबर का है जब केजरीवाल के ऑफिस वाली बिल्डिंग में सीबीआई ने एक अधिकारी के घरपर छापा मारा था। उस अधिकारी पर निजी कंपनी के साथ साठगांठ का आरोप लगा था। इसके चलते सरकार को करोड़ों का नुकसान हुआ था।
केजरीवाल ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘जब मोदी मुझे राजनीतिक तरीके से संभाल नहीं पा रहे तो वे अपनी कायता दिखा रहे हैं। मोदी डरपोक और मनोरोगी हैं। ‘


