कानपुर के एक गांव में रहने वाले युवक-युवती करीब 2 साल से एक-दूसरे से मोहब्बत करते थे। वे शादी भी करना चाहते थे, लेकिन घरवालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। गुरुवार सुबह (28 मार्च) दोनों के शव पेड़ से लटकते हुए मिले। मामले की जानकारी मिलने के बाद गांव वालों ने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि दोनों ने आत्महत्या नहीं की। ऑनर किलिंग के तहत उनकी हत्या की गई है।
यह है पूरा मामलाः मामला बिठूर थाना क्षेत्र स्थित टिक्कनपुरवा गांव का है। गांव वालों ने गुरुवार सुबह प्रेमी युगल के शव पेड़ पर लटके देखे तो भीड़ जमा हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए। साथ ही, कई थानों की फोर्स बुलाकर स्थिति पर काबू पाया। लोगों का आरोप था कि दोनों की हत्या की गई है।
प्रेम संबंध के खिलाफ था परिवारः मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रमोद मौर्य और कोमल के बीच 2 वर्षों से प्रेम संबंध थे। एक ही जाति के होने के बाद भी उनके घरवाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। प्रमोद और कोमल दोनों शादी भी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिजन राजी नहीं हुए। इस बीच कोमल के परिजनों ने उसके घर से बाहर निकलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया था।
National Hindi News Today LIVE: पढ़ें आज के बड़े अपडेट्स
सुसाइड नहीं ऑनर किलिंगः ग्रामीणों का कहना है कि यह सुसाइड नहीं, बल्कि ऑनर किलिंग है। उन्होंने बताया कि दोनों के शव एक ही रस्सी से लटक रहे थे और उनके पैर जमीन पर टिके हुए थे। ऐसा लग रहा था कि उन्हें मारने के बाद यहां लटकाया गया। फिलहाल, प्रेमी युगल के परिजन सामने नहीं आए हैं। बिठूर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार पवार के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है।