Coronavirus Covid-19 Tracker India HIGHLIGHTS: गुजरात सरकार ने नागरिकों को राहत देते हुये गुरूवार को निजी प्रयोगशालाओं में कोविड—19 जांच शुल्क को घटा कर चार हजार रुपये से 2500 कर दिया है। इस घोषणा से दस दिन पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने दावा किया था कि गुजरात में विभिन्न राज्यों की अपेक्षा निजी प्रयोगशालाओं में कोविड—19 जांच महंगी है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि सरकार की ओर से अधिकृत प्रयोगशालायें अब कोविड—19 जांच के लिये चार हजार रुपये के बदले 2500 रुपये लेंगी।
वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में यात्री बसों के संचालन की अनुमति दे दी है। वहीं शर्तों के साथ राज्य में क्लब, शॉपिंग माल, रेस्टोरेंट और होटलों को खोला जाएगा। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार ने आम जनता की आवश्यकता और सुविधा को देखते हुए राज्य के भीतर तथा अंतर-जिला आवागमन के लिए यात्री बसों के संचालन की अनुमति दे दी है।
भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 16,000 से अधिक मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4.73 लाख पर पहुंच गई है। संक्रमण से 418 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 14,894 हो गई है। यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस के 14,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। 20 जून को देश में 14,516 मरीज सामने आए थे। इसके बाद 21 जून को 15,413, 22 जून को 14,821, 23 जून को 14,933 और 24 जून को 15,968 मरीज सामने आए थे।
भारत में 20 जून के बाद से संक्रमण के 92,573 मामले सामने आए हैं और एक जून से लेकर अब तक 2.82 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। इसी बीच, दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे सीनियर एवं जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के कार्यकाल को छह महीने तक आगे बढ़ा दें, ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने में डॉक्टरों की कमी न हो।
स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश में कहा कि केंद्र सरकार की रेजिडेंसी योजना के तहत नए उम्मीदवारों की गैर मौजूदगी में अस्पताल उन खाली पड़े पदों पर सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की भर्तियां कर सकती हैं। इसी बीच, दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वे अपनी सेवा को ऑनलाइन करें। उन्होंने कहा कि एक ऐसा तंत्र बनाना आवश्यक हो गया है, जहां से नागरिक सरकारी सेवाओं तक पहुंच सकें। इस कदम का लक्ष्य राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकना है।
Lockdown Extension India LIVE Updates
इसी बीच, महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश तोपे ने कहा है कि सूबे में अब एंटीजेन टेस्ट्स (Antigen Tests) किए जाएंगे, ताकि जल्द से जल्द कोरोना सैंप्ल्स के नतीजे मिल सकें। आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोविड-19 के रिकार्ड 553 नये मामले सामने आये जिससे कुल मामले बढ़कर 10,884 हुए। सात और मौतें होने से मृतक संख्या बढ़कर 136 हुई। इसी बीच, दिल्ली में निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ायी जा रही है, कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सकों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल कर्मियों की कमी की शिकायतें आ रही हैं। राष्ट्रीय राजधावी में निजी अस्पतालों का कहना है कि यह कमी इसलिए है क्योंकि कोरोना वायरस संबंधी जटिलताओं के इलाज के लिए विशेषज्ञों का अभाव है और इसलिए भी क्योंकि बड़ी संख्या में स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों को पृथकवास में जाना पड़ा है। कई मेडिकल पेशेवरों ने संक्रमण के भय से या परिवार के दबाव के चलते नौकरियां छोड़ दीं जबकि अन्य ने अधिक पैसे और बीमा की मांग की है।
हतोत्साहित कर्मचारी, सरकारी सहयोग नहीं मिलने, स्वास्थ्य कर्मियों में संक्रमण, परिवारों की अपने परिजन को कोविड-19 वार्ड में काम करने देने को लेकर अनिच्छा, मरीजों द्वारा सरकारी अस्पतालों की तुलना में निजी अस्पतालों को अधिक तरजीह देना ऐसे कुछ कारणों में शामिल हैं जिससे राष्ट्रीय राजधानी में निजी अस्पताल कर्मचारियों की कमी का सामना कर रहे हैं। वहीं, असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्व सरमा ने बृहस्पतिवार को बताया कि में राज्य में कोरोना वायरस के 88 नए मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या 6370 हो गयी है। उन्होंने बताया कि राज्य में वर्तमान में संक्रमण के 2400 मामले हैं, जबकि 3958 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 16,922 नए मामले सामने आए और 418 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही गुरुवार (25 जून, 2020) को संक्रमितों की कुल संख्या 4,73,105 पर पहुंच गई और कुल मृतक संख्या बढ़कर 14,894 हो गई। भारत में लगातार छठे दिन कोविड-19 के 14,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में 1,86,514 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है और 2,71,696 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज विदेश चला गया है।

Highlights
मुंबई में आम लोगों के साथ पुलिसवाले भी कोरोना की चपेट में हैं। पुलिसकर्मियों के बीच संक्रमण के बढ़ते केसों को देखते हुए अब मुंबई पुलिस ने अधिकारियों और जवानों के लिए 3 अलग-अलग जगहों पर क्वारैंटाइन सेंटर खोले हैं। इनमें एक सेंटर कोले कल्याम में, एक मरोल में और एक मरीन ड्राइव में स्थित है। इन तीन सेंटरों की क्षमता 1000 बेड्स की है।
देश में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के चलते जहां एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने के कयास लग रहे हैं। वहीं, तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित बेगम बाजार में पहले ही एक हफ्ते के लिए लॉकाडाउन का ऐलान कर दिया गया है। हैदराबाद किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष एलएन राठी ने कहा कि हमने दुकानदारों, उनके स्टाफ और दुकानों में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए खुद ही लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बृहस्पतिवार को सभी सरकारी प्रयोगशालाओं को सलाह दी कि जिन नमूनों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, उन्हें नष्ट करने से पहले कम से कम 30 दिन के लिए सुरक्षित रख जाए। सरकारी प्रयोगशालाओं (लैब) में आरटी-पीसीआर तरीके से कोविड-19 जांच के लिए एकत्र किए गए नमूनों के भंडारण संबंधी दिशा-निर्देश में आईसीएमआर ने कहा है कि नष्ट करने से पहले सभी नमूनों को संक्रमण मुक्त करने के उचित तरीके का पालन किया जाना चाहिए और लैब को नष्ट किए गए नमूनों का रिकॉर्ड रखना चाहिए। दिशा-निर्देशों के अनुसार, जिन नमूनों को लंबे समय के लिए भंडारित किया जा रहा है, उन पर लैब की पहचान, नमूना लेने की तारीख आदि जानकारी लिखी होनी चाहिए और उसे सही तरीके से काम कर रहे फ्रीजर में शून्य से नीचे 80 डिग्री सेल्सियस तापमान पर रखा जाना चाहिए।
यूरोपीय औषधि एजेंसी ने कोविड-19 के इलाज के लिए पहली दवा के रूप में रेमडेसिवीर को मान्यता दे दी है। परीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती कोविड-19 के मरीजों को जल्द स्वस्थ्य होने में इस दवा से मदद मिली थी। औषधि एजेंसी का कहना है कि वह रेमडेसिवीर को सशर्त विपणण की मान्यता दे रही है। इसका उपयोग 12 साल से ज्यादा आयु वाले ऐसे मरीजों पर किया जाएगा, जिन्हें न्यूमोनिया है और ऑक्सीजन की जरूरत है। एजेंसी ने कहा, ‘‘रेमडेसिवीर यूरोपीय संघ में कोविड-19 के इलाज के लिए मान्यता पाने वाली पहली दवा है।’’ पिछले महीने अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने इस दवा को कोविड-19 मरीज को आपात स्थिति में देने की अनुमति दी थी।
देश में कोरोना विषाणु संक्रमण के मामलों में वृद्धि की गति लगातार तेज हो रही है। सात दिनों में 24.33 फीसद मामले बढ़े हैं। वहीं, चौबीस घंटे में संक्रमितों की संख्या में रेकॉर्ड 16,922 का इजाफा हुआ है जिसकी वजह से संक्रमण के कुल मामले 4,73,105 हो गए हैं। महामारी से मरने वालों की संख्या 14,894 पहुंच गई और एक दिन में 418 मौतों की पुष्टि हुई है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। चौबीस घंटे में 13012 मरीज ठीक हो गए हैं और अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 2,71,696 तक पहुंच गई है। ठीक होने वाले मरीजों की दर 57.43 फीसद हो गई है। अभी 1,86,514 मरीजों इलाज जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक चौबीस घंटे में मरने वालों में महाराष्ट्र के 208, दिल्ली के 64, तमिलनाडु के 33, गुजरात के 25, कर्नाटक के 14, पश्चिम बंगाल के 11, राजस्थान के 10, हरियाणा के 10, मध्य प्रदेश के नौ, उत्तर प्रदेश के आठ, पंजाब के आठ, उत्तराखंड के पांच, तेलंगाना के पांच, आंध्र प्रदेश के पांच, बिहार का एक, जम्मू कश्मीर का एक और गोवा का एक मरीज शामिल है।
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 15 और लोगों की मौत हो गयी है। इसके अलावा संक्रमण के 654 नये मामले भी सामने आये हैं। प्रदेश के गृह और सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित 15 और लोगों की मौत हो गयी है। राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 611 हो गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में आज संक्रमण के 654 नये मामले आये हैं। प्रदेश में इस वक्त 6463 मरीजों का इलाज चल रहा हैं। अब तक 13119 लोग अब तक ठीक होकर घर जा चुके हैं। आज 533 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी। अवस्थी ने बताया कि बुधवार को प्रदेश भर में 16521 नमूने जांचे गये। अब तक छह लाख 20 हजार 954 जांच हो चुकी हैं।
आंध्र प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 553 नये मामले सामने आए जिसके साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,884 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक कोविड-19 से सात और लोगों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 136 हो गई है। बुलेटिन के मुताबिक कुर्नूल, कृष्णा और गुंटूर जिले में दो-दो लोगों की मौत हुई जबकि पूर्वी गोदावरी में एक व्यक्ति की मौत दर्ज हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में संक्रमण मुक्त हो चुके 118 लोगों को राज्य के विभिन्न अस्पतालों में छुट्टी दी गई।
राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 3,390 मरीज सामने आए। इसके साथ ही दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,780 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि इस अवधि में 64 और लोगों की मौत कोविड- 19 से हुई। अब तक दिल्ली में 2,429 लोग इस महामारी में अपनी जान गंवा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि गत बृहस्पतिवार से अब तक तक सात दिनों में छह दिन रोजाना करीब 3,000 नये मामले सामने आ रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में बुधवार को 3,788 नये मामले सामने आए थे जबकि गत शुक्रवार को 3,947 नये मामले आए थे जो अब तक एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 64 लोगों की मौत हुई जिसके साथ राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 2,429 हो गई है।
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने बृहस्पतिवार को आपातकाल के 45 साल पूरे होने के मौके पर लॉकडाउन का हवाला देते हुए कहा कि खुद को कोरोना वायरस से बचाने के लिए लोगों का घरों में कैद होना वैध था, लेकिन 1975 में लगा आपातकाल अवैध था क्योंकि उस समय लोगों को उनके सभी मौलिक अधिकारों से वंचित कर दिया गया था। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘आज से ठीक तीन माह पूर्व हमने खुद ही स्वयं को कोरोना वायरस से बचाने के लिए घरों में कैद कर लिया था। अपने बचाव के लिए मास्क लगाने और सामाजिक दूरी रखने को तैयार हो गए। इस छोटी सी ही अवधि में ही हमें अनुभव हो गया कि बंदी क्या होती है।’’
उच्चतम न्यायालय को बृहस्पतिवार को सूचित किया गया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की जुलाई महीने में प्रस्तावित 10वीं और 12वीं कक्षाओं की शेष परीक्षायें रद्द कर दी गयी हैं। ये परीक्षायें जुलाई महीने में आयोजित करने का कार्यक्रम था। सीबीएसई बोर्ड के 12वीं कक्षा के छात्रों के पास बाद में परीक्षा देने या फिर पिछली तीन आंतरिक परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर मूल्यांकन का रास्ता चुनने का विकल्प उपलब्ध रहेगा। परंतु 10वीं कक्षा के छात्रों के लिये पुन:परीक्षा का विकल्प नहीं होगा। हालांकि, आईसीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों के पास दुबारा परीक्षा का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने उत्तर प्रदेश में स्कूल और कॉलेजों से लॉकडाउन के दौरान फीस माफ कराने का निर्देश देने की मांग वाली जनहित याचिका बुधवार को खारिज कर दी। इस याचिका में अदालत से मांग की गई थी कि वह राज्य सरकार को इस बात का निर्देश जारी करे कि सरकार प्रदेश में सभी स्कूल-कॉलेजों को आदेश जारी कर उन्हें कोरोना महामारी के चलते छुट्टी के दौरान बच्चों से मासिक फीस नहीं वसूलने का निर्देश दे जिसमें ट्यूशन फीस और स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं का शुल्क शामिल हो। न्यायमूर्ति सुनीता अग्रवाल और न्यायमूर्ति एसडी सिंह की पीठ ने आशुतोष कुमार पांडेय द्वारा दायर इस याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि यह याचिका पूरी तरह से गलत विचार लिए हुए है।
भारतीय रेल बोर्ड ने फैसला लिया है कि वह रेग्युलर टाइम टेबव वाली यात्री सेवाओं को 12 अगस्त 2020 तक के लिए रद्द रखेगा। इन यात्री ट्रेन सेवाओं में Mail/Express, Passenger and Suburban Services शामिल हैं।
गुजरात सरकार ने नागरिकों को राहत देते हुये गुरूवार को निजी प्रयोगशालाओं में कोविड—19 जांच शुल्क को घटा कर चार हजार रुपये से 2500 कर दिया है । इस घोषणा से दस दिन पहले वरिष्ठ कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने दावा किया था कि गुजरात में विभिन्न राज्यों की अपेक्षा निजी प्रयोगशालाओं में कोविड—19 जांच महंगी है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि सरकार की ओर से अधिकृत प्रयोगशालायें अब कोविड—19 जांच के लिये चार हजार रुपये के बदले 2500 रुपये लेंगी । पटेल ने कहा कि नया शुल्क जल्दी ही प्रभावी होगा । उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति डाक्टर की पर्ची के साथ अगर प्रयोगशाला में जाता है तो उसे 2500 रुपये अदा करना होगा और अगर वह प्रयोगशाला सहायक को नमूना एकत्र करने के लिये अपने घर बुलाता है तो उसे तीन हजार रुपये देने होंगे । उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अधिकृत शुल्क से अधिक अगर कोई निजी प्रयोगशाला वसूल करती है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जायेगा ।
अमेरिका की अर्थव्यवस्था के आकार में पहली तिमाही के दौरान पांच प्रतिशत की गिरावट आयी है। कोरोना वायरस महामारी के कारण दूसरी तिमाही में अमेरिका की जीडीपी में इससे अधिक गिरावट आने की आशंका है। अमेरिका के वाणिज्य विभाग ने बृहस्पतिवार को बताया कि जनवरी-मार्च तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में गिरावट एक महीने पहले किये गये अनुमान के अनुकूल है। यह वैश्विक वित्तीय संकट के दौरान 2008 की चौथी तिमाही में आयी गिरावट के बाद अमेरिकी की जीडीपी में किसी भी तिमाही में आयी सबसे बड़ी गिरावट है। वर्ष 2008 की चौथी तिमाही में अमेरिका की जीडीपी में 8.4 प्रतिशत की गिरावट आयी थी।
महाराष्ट्र में BJP एमएलसी गोपीचंद पडालकर के खिलाफ गुरुवार को केस दर्ज हुआ है। नेता को लेकर बारामती पुलिस थाने में शिकायत दर्ज हुई है। उनके खिलाफ यह ऐक्शन NCP चीफ शरद पवार को लेकर दिए विवादित बयान पर हुआ है। दरअसल, पडालकर ने पवार की तुलना वैश्विक महामारी COVID-19 से कराते हुए कहा था- वह कोरोना हैं, जो महाराष्ट्र में संक्रमण फैला रहे हैं। वहीं, कोविड-19 संकट की वजह से कई सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रमों (एमएसएमई) को अपना कारोबार बंद करना पड़ा है। एंड्यूरेंस इंटरनेशनल ग्रुप द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है। सर्वेक्षण में जून के पहले दो सप्ताह में करीब 500 भारतीय एमएसएमई इकाइयों के विचार लिए गए। इनमें से एक-तिहाई एमएसएमई ने इस बात की पुष्टि की कि स्थिति सामान्य होने तक उन्होंने अस्थायी तौर पर अपना कारोबार बंद कर दिया है।
भारत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक करीब 17,000 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4.73 लाख हो गई है जबकि इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 15000 के करीब पहुंच गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय द्वारा बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार एक दिन में सर्वाधिक 16,922 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 4,73,105 हो गई है जबकि 418 और लोगों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या 14,894 पर पहुंच गई है। यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस के 14,000 से अधिक नये मामले सामने आए हैं। बीस जून को देश में 14,516 नये मरीज सामने आए थे। इसके बाद 21 जून को 15,413, 22 जून को 14,821, 23 जून को 14,933 और 24 जून को 15,968 नये मरीज सामने आए थे। भारत में 20 जून के बाद से संक्रमण के 92,573 नये मामले सामने आए हैं और एक जून से लेकर अब तक 2.82 लाख से अधिक नये मामले सामने आ चुके हैं।
सर्वे में कहा गया है कि मुख्य रूप से महानगरों तथा खुदरा और विनिर्माण क्षेत्र के एमएसएमई का कारोबार कोविड-19 संकट की वजह से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। ज्यादातर यानी करीब 60 प्रतिशत एमएसएमई का मानना है कि कारोबार सामान्य होने में छह महीने तक का समय लगेगा। इस संकट से बाहर निकलने के लिए एमएसएमई क्षेत्र सरकार से मदद चाहता है। सर्वेक्षण में शामिल 50 प्रतिशत एमएसएमई ने कहा कि वे सरकार से कर रियायत या पूरी तरह कर मुक्ति की उम्मीद कर रहे हैं। 36 प्रतिशत एमएसएमई का कहना था कि वे सरकार से शून्य ब्याज पर या सस्ता कर्ज चाहते हैं।
ऐसे में जब राजधानी दिल्ली में निजी अस्पतालों में कोविड-19 मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ायी जा रही है, कोरोना वायरस मरीजों के इलाज के लिए चिकित्सकों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल कर्मियों की कमी की शिकायतें आ रही हैं। निजी अस्पतालों का कहना है कि यह कमी इसलिए है क्योंकि कोरोना वायरस संबंधी जटिलताओं के इलाज के लिए विशेषज्ञों का अभाव है और इसलिए भी क्योंकि बड़ी संख्या में स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों को पृथकवास में जाना पड़ा है। कई मेडिकल पेशेवरों ने संक्रमण के भय से या परिवार के दबाव के चलते नौकरियां छोड़ दीं जबकि अन्य ने अधिक पैसे और बीमा की मांग की है।
लगातार खांसी और बुखार के कोविड-19 के प्रमुख लक्षण होने की पुष्टि हुई है। अध्ययनों की एक प्रमुख समीक्षा के अनुसार इसके अलावा कोरोना वायरस के अन्य लक्षणों में थकान, गंध नहीं आना, सांस लेने में कठिनाई शामिल है। पत्रिका ‘पीएलओएस वन’ में प्रकाशित अध्ययन में उन लक्षणों की पुष्टि की गई है जिन्हें विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इस बीमारी की शुरुआत में सूचीबद्ध किया था। इसके अनुसंधानकर्ताओं में ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी आफ लीड्स के अनुसंधानकर्ता शामिल हैं। इन अनुसंधानकर्ताओं ने नौ देशों के 24 हजार से अधिक मरीजों द्वारा अनुभव किये जा रहे सामान्य लक्षणों की पहचान करने के लिए 148 अलग अलग अध्ययनों के आंकड़े संकलित किये। इन नौ देशों में ब्रिटेन, चीन और अमेरिका भी शामिल हैं। अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि यह अध्ययन कोविड-19 के लक्षणों को लेकर की गई सबसे बड़ी समीक्षाओं में से एक है। अनुसंधानकर्ताओं ने यह भी स्वीकार किया कि संभव है कि ऐसे लोगों की बड़ी संख्या हो जो इस वायरस से संक्रमित हों लेकिन उनमें कोई लक्षण दिखायी नहीं दें।
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 210 नए मामलों की पुष्टि हुई है। नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 5962 हो चुकी है। इनमें 1815 एक्टिव केस हैं और 4123 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा राजस्थान में कोरोना वायरस के 76 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 16,085 हो गए, जिनमें से 3,064 का इलाज जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि जयपुर में 14, अलवर में 13, कोटा में नौ, बाड़मेर में सात, धौलपुर में छह, डूंगरपुर में पांच व दौसा में चार नए मामले सामने आए। वहीं राज्य में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 375 हो गई है। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था।
अंधेरी स्थित एक मस्जिद में बृहस्पतिवार को कथित रूप से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर लोगों के एकत्रित होने के संबंध में मस्जिद के न्यासियों समेत पांच व्यक्तियों पर एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि डी एन नगर पुलिस को सूचना मिली कि अंधेरी में ईदगाह मस्जिद में सुबह कुछ लोग एकत्रित हुए थे जिसके बाद वहां पुलिस का एक दल भेजा गया था। अधिकारी ने कहा कि पुलिस को परिसर में सामाजिक नियमों का उल्लंघन करते लोग दिखे और आगे की जांच में पता चला कि लोग नमाज पढ़ने नहीं बल्कि चर्चा करने एकत्रित हुए थे।
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में बुधवार को कोरोना वायरस से दो बस चालकों समेत 11 लोगों को संक्रमित पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को आई रिपोर्ट में 11 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। इनमें दो बस चालकों के अलावा एक परिवार के तीन लोग भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 283 हो गई है।
कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में कई राज्यों ने परीक्षाएं आयोजित कराने में असमर्थता जाहिर की है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने गुरुवार (25 जून, 2020) को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि सीबीएसई ने एक से 15 जुलाई तक निर्धारित 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला लिया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल ने कहा कि दिल्ली, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने परीक्षाएं आयोजित करने में असमर्थता जताई है। उन्होंने कहा कि जैसे ही स्थितियां अनुकूल होंगी हम छात्रों के लिए CBSE कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित करा सकते हैं। तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को जानकारी देते हुए बताया कि ICSE बोर्ड ने भी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी है। हालांकि, आईसीएसई छात्रों को बाद में परीक्षा लिखने के लिए विकल्प देने के लिए सहमत नहीं है।
दिल्ली में बीते चौबीस घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 3788 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 70 हजार के पार हो गया है। वहीं राजधानी दिल्ली में कोरोना से अबतक 2365 लोग जान गंवा चुके हैं। भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में अब तेजी से इजाफा हो रहा है। जहां दो हफ्ते पहले तक देश में हर दिन 10 हजार या इससे कम संक्रमित मिल रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा 16 हजार तक पहुंच गया है।
महाराष्ट्र पुलिस ने गुरुवार को बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 3 पुलिस कर्मियों की मौत हुई है। अब तक 54 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 3239 पुलिस कर्मी ठीक हुए हैं और 991 का इलाज चल रहा है।
भारत में केसों की बढ़ती संख्या पर चर्चित महामारी विशेषज्ञों में से एक जयप्रकाश मुलियिल ने कहा है कि समय के साथ देश की करीब 50 फीसदी आबादी (करीब 67 करोड़) कोरोनावायरस से प्रभावित हो जाएगी। लेकिन यह चिंता विषय नहीं है और अनुमानित है। भारत के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी में साइंटिफिक एडवाइजरी कमेटी के प्रमुख मुलियिल ने कहा कि जितनी जल्दी वायरस देश की आधी आबादी को संक्रमित कर देगा उतना ही बेहतर होगा, क्योंकि तब ही भारत में हर्ड इम्युनिटी की शुरुआत होगी और देश में इस पर पलटवार करने की क्षमता होगी। इससे निपटने के लिए और कोई विकल्प ही नहीं है।
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के 210 नए मामलों की पुष्टि हुई है। नए मामलों के साथ प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 5962 हो चुकी है। इनमें 1815 एक्टिव केस हैं और 4123 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं।
कोराना वायरस संक्रमण से पीड़ित लोगों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षण संस्थानों में अंतिम वर्ष के छात्रों की जुलाई में होने वाली परीक्षाएं रद्द की जा सकती हैं और नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को अक्टूबर तक टाला जा सकता है। मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल ''निशंक'' ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) को कहा है कि वह इंटरमीडिएट और अंतिम समेस्टर परीक्षा और शैक्षणिक कलेंडर के संबंध में पहले से जारी दिशा-निर्देशों का पुनरीक्षण करे। अधिकारियों के मुताबिक, हरियाणा विश्वविद्यालय के कुलपति आरसी कुहाड़ की अध्यक्षता में गठित समिति को दिशानिर्देशों को फिर से विचार करने और विकल्पों के साथ आने के लिए कहा गया है। पुनरीक्षित दिशा-निर्देशों को यूजीसी एक हफ्ते में घोषित कर सकता है।
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक प्रवासी मजदूर की पंजाब से लौटते समय बुधवार को रास्ते में मौत हो गयी। नरैनी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक गिरीन्द्र सिंह ने प्रवासी मजदूर के परिजनों के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि पल्हरी गांव का बेटू (60) बुधवार को परिवार के साथ पंजाब से ट्रक में सवार होकर अपने गांव लौट रहा था तभी उसे आगरा के पास पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हुई और घर पहुंचने से कुछ दूर पहले ट्रक में ही उसकी मौत हो गयी। सिंह ने बताया कि बेटू परिवार के साथ पंजाब में ईंट भट्ठे में मजदूरी करता था। उन्होंने बताया कि मौत के बाद उसके परिजनों ने ग्राम प्रधान को कोरोना वायरस संक्रमण होने की आशंका के बारे में सूचित किया था जिसके बाद उसके शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया है।
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 26 नए मामले सामने आए हैं। सरकार ने बताया कि राज्य में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से 12 लोग की मौत हुई है जबकि कुल 2219 लोग तक इससे संक्रमित हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज रात जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड-19 से 12वीं मौत हजारीबाग जिले में हुई है। बुलेटिन के अनुसार, अब तक राज्य में संक्रमित हुए 2219 लोग में से 1841 लोग अन्य राज्यों से लौटे हैं। राज्य के 2219 संक्रमितों में से 1575 अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं। 632 लोगों का फिलहाल इलाज चल रहा है। जबकि 12 की मौत हो चुकी है।
दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों को निर्देश दिया है कि वे सीनियर एवं जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों के कार्यकाल को छह महीने तक आगे बढ़ा दें, ताकि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों से निपटने में डॉक्टरों की कमी न हो। स्वास्थ्य विभाग ने एक आदेश में कहा कि केंद्र सरकार की रेजिडेंसी योजना के तहत नए उम्मीदवारों की गैर मौजूदगी में अस्पताल उन खाली पड़े पदों पर सीनियर और जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की र्भितयां कर सकती हैं।
छत्तीसगढ़ में और 12 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में अब तक 2419 लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में आज कुल 12 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें से जांजगीर-चांपा जिले से पांच लोग, रायगढ़ और रायपुर जिले से तीन-तीन तथा कोरबा से एक व्यक्ति शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में आज 74 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है।
बृहन मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के पी नॉर्थ ब्लॉक से करीब 70 कोरोना वायरस संक्रमित मरीज लापता हो गए हैं और इनमें से कुछ का पता पुलिस की मदद से लगाया गया है। यह जानकारी बीएमसी ने बुधवार को दी। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि नगर निकाय ने मलाड उपनगर के पी-नार्थ ब्लॉक से लापता करीब 70 कोविड-19 मरीजों का पता लगाने के लिए पुलिस से मदद मांगी गई है। अधिकारी ने कहा, ‘‘मुंबई पुलिस की मदद से हम इन मरीजों में से कुछ का पता लगा चुके हैं।’’ हालांकि, उन्होंने इनकी संख्या नहीं बताई।
दिल्ली के शालीमार बाग स्थित निषिद्ध क्षेत्र में अपने घर पर पृथक-वास में रह रही एक मरीज ने आरोप लगाया है कि तीन दिन से कोई भी स्वास्थ्य कर्मी उसकी स्थिति देखने के लिए नहीं आया है। यह 32 वर्षीय महिला की कोविड-19 जांच रिपोर्ट 20 जून को पॉजिटिव आई थी। चार दिन बाद उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि उसे किसी दवा की जरूरत है या नहीं और क्या घर पर पृथक-वास पूरा होने के बाद उसे क्या कोई दूसरी जांच भी करानी होगी।
केरल में एक दिन में अब तक सबसे अधिक 152 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। यह लगातार छठवां दिन है कि केरल में 100 से अधिक मामले दर्ज़ किए गए हैं। राज्य में अब तक कुल 3603 मामले हैं जिनमें से 1691 सक्रिय हैं। मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इसकी जानकारी दी।
देश में कोविड-19 के संक्रमण के बाद से 73.5 लाख से ज्यादा नमूनों की जांच की गयी है और मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 2.5 लाख जांच की गयी। आईसीएमआर के अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने देश में कोविड-19 की जांच के लिए अब तक 1,000 प्रयोगशालाओं को अनुमति दी है। वर्तमान में प्रतिदिन तीन लाख नमूनों की जांच हो सकती है। आईसीएमआर ने बताया, ‘‘23 जून तक कुल 73,52,911 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 2,15,195 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।’’ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि मंगलवार को की गई 2,15,195 नमूनों की जांच में से 1,71,587 नमूनों की जांच सरकारी प्रयोगशालाओं में की गई जबकि 43,608 की जांच निजी प्रयोगशालाओं में की गई। जांच के लिए कुल 1,000 प्रयोगशाला में 730 सरकारी हैं और 270 निजी क्षेत्र की हैं । इसमें आरटी-पीसीआर लैब (557), ट्रूनेट लैब (363) और सीबीएनएएटी लैब (80) भी शामिल हैं ।
भारत में साल 2019 में 24.04 लाख टीबी के मामले सामने आए हैं जबकि 79,144 लोगों की टीबी से मौत हुई है। वार्षिक रिपोर्ट में यह बताया गया है।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में रेलवे स्टेशन पर मजदूरों की भीड़ एकत्रित हुई और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती नजर आई। ईंट के भट्टों में काम करने वाले सैकड़ों मजदूर अपने परिवार समेत अलीगढ़ और उसके आस-पास के जिलों से बिहार के लिए ट्रेन लेने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस मामले पर जब बीजेपी सांसद राजवीर सिंह दिलेर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जब भीड़ ज्यादा होती है और जगह कम होती है तो इस तरह की घटना सामने आती है।हम स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे।
महाराष्ट्र पुलिस में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि पिछले 48 घंटों में कोरोना के 185 नए मरीज सामने आए हैं और दो की मौत हो गई है। पॉजिटिव केस के मामले बढ़कर 4288 हो गए हैं। इनमें 998 एक्टिव मामले और 3239 ठीक हो चुके और 51 मौतें भी शामिल हैं।