सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग 3 की शूटिंग मध्य प्रदेश में जारी है। लेकिन शूटिंग के दूसरे दिन ही फिल्म विवादों में घिर गई है। दरअसल फिल्म के टाइटल ट्रैक शूट के दौरान सलमान खान ने साधु-संतो की वेशभूषा में को-आर्टिस्ट्स के साथ भी डांस किया। इसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया है।
क्यों किया जा रहा है विरोध: दबंग 3 के टाइटल ट्रैक ‘हुड़ हुड़ दबंग’ का शूट किला परिसर और नर्मदा घाट पर किया गया। इस दौरान सलमान खान के साथ जिन को- आर्टिस्ट्स ने डांस किया उन्होंने साधु-संतों का वेश लिया हुआ था। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह से फिल्मों में साधु-संतों को नाचते दिखाना हमारी संस्कृति की गलत तस्वीर पेश करता है।
National Hindi News, 3 April 2019 LIVE Updates:पढ़ें आज की सभी बड़ी खबरें
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन: इस मामले में नवयुवक हिंदू मित्र मंडल ने गाने में साधू-संतो को इस तरह से दिखाने के चलेत कलेक्टर गोपालचंद डाड को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि ऐसे शूट से हमारी संस्कृति की छवि खराब होगी। यह हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। वहीं फिल्म की शूटिंग रोकने की भी मांग की गई है।
दिसंबर 2019 में रिलीज हो सकती है फिल्म: जानकारी के मुताबिक दबंग 3 की शूटिंग महेश्वर और माडूं के बाद महाराष्ट्र में भी होगी। महाराष्ट्र में फिल्म का करीब 80 दिन का शेड्यूल बताया जा रहा है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 31 दिसंबर को रिलीज हो सकती है।
सलमान- प्रभुदेवा की जोड़ी: बता दें कि दबंग 3 का डायरेक्शन प्रभुदेवा कर रहे हैं। जो इससे पहले सलमान खान के साथ फिल्म वांडेट में काम कर चुके हैं। प्रभुदेवा डायरेक्टिड वांटेड हिट फिल्म थी और सलमान खान की कमबैक फिल्म भी मानी जाती है।
7 अप्रैल तक होगी शूटिंग: दबंग 3 की शूटिंग एक अप्रैल से नर्मदा घाट पर शुरू हुई है जो कि 7 अप्रैल तक चलेगी। वहीं 4-5 अप्रैल को शूटिंग नहीं होगी चूंकि 5 अप्रैल को अमावस्या होने के चलते बड़ी संख्या में नर्मदा घाट पर श्रद्धालु मौजूद रहेंगे।
सलमान ने शेयर किया था वीडियो: गौरतलब है कि सलमान जब इंदौर पहुंचे थे तब उन्होंने एक वीडियो भी शूट किया था और अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में सलमान के साथ अरबाज भी मौजूद थे। वीडियो में सलमान ने बताया था कि इंदौर में ही सलमान का जन्म हुआ था।