यूपी के अमरोहा में एक एनकाउंटर के दौरान बदमाश की गोली से सिपाही की मौत का मामला सामने आया है। घटना बछराऊं थाने के इंद्रपुर गांव की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की शाम को पुलिस हिस्ट्रीशीटर शिव अवतार को पकड़ने गई थी। इसी दौरान शिव अवतार ने फायरिंग कर दी। इस हमले में सिपाही हर्ष कुमार चौधरी (25) की मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही ढेर कर दिया। बताया जा रहा कि आरोपी शिव अवतार पर 20 से अधिक मुकदमे दर्ज थे।
डेढ़ साल पहले ही हुई थी शादीः सिपाही हर्ष चौधरी अपने साथी कॉन्स्टेबल के साथ पेट्रोलिंग पर गए थे। इसी दौरान इंद्रापुर के जंगल में उन्हें दो संदिग्ध नजर आए। इसके बाद वे जैसे ही उनके करीब पहुंचे बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी। गोली सिपाही हर्ष चौधरी को लगी और उनकी मौत हो गई। हर्ष 2016 में बैच में भर्ती हुए थे। उनकी डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी। बछराऊं में हर्ष अपने माता-पिता और पत्नी के साथ रहते थे। घटना के बाद मुरादाबाद से महानिरीक्षक रमित शर्मा और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।आईजी ने कहा, ‘हर्ष ने अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपना जीवन लगा दिया।’
परिजनों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाया सवालः मुठभेड़ में शहीद हुए हर्ष चौधरी के परिवार वालों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। शहीद सिपाही की पत्नी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 40 लाख रुपए, माता-पिता को 10 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है। हाथरस जिला निवासी हर्ष चौधरी अमरोहा जिले के बछराऊं थाने में सिपाही पद पर तैनात था।