प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी। ये दो नाम जब साथ आते हैं, तो अलग-अलग क्षेत्रों के दिग्गजों के रूप में जाने जाते हैं। एक राजनीति में तो दूसरा क्रिकेट जगत में। लेकिन क्या आपको पता है कि इन दोनों ही शख्सियतों के बीच क्या नाता है? भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक नेता ने इस बारे में बताया है। उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी आने वाले समय में एमएस धोनी की भूमिका में होंगे। कर्नाटक चुनाव के पहले वह धुआंधार प्रचार करेंगे।

आपको बता दें कि कर्नाटक में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं। 12 मई को यहां मतदान होगा, जबकि 15 मई को इसके नतीजे आएंगे। चुनाव होने में 11 दिन शेष हैं, लिहाजा बीजेपी प्रचार अभियान में दम झोंकने की पूरी तैयारी कर चुकी है। चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी मंगलवार (एक मई) से कर्नाटक में अपने प्रचार अभियान का श्रीगणेश करेंगे। वे राज्य में कुल 15 रैलियां करेंगे।

यहां एक, तीन, पांच, सात और आठ मई को पीएम की रैली होगी। एक दिन में वह तीन रैलियों में हिस्सा लेंगे। बीजेपी प्रवक्ता एस.प्रकाश ने इसी बाबत एक अखबार से बातचीत की। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी की एंट्री बिुल्कुल महेंद्र सिंह धोनी जैसी होगी।”

बकौल बीजेपी प्रवक्ता, “मोदी माही की तरह मैच के चंद आखिरी ओवरों (चुनाव से कुछ दिन पहले) में बल्लेबाजी (प्रचार) करेंगे। उनकी मौजूदगी के कारण यहां पर अलग फर्क होगा। पीएम मोदी की भारी लोकप्रियता के कारण हमें उम्मीद है कि पार्टी के अभियान को नई रफ्तार मिलेगी।”

पीएम चुनाव कार्यक्रम के ऐलान के बाद प्रचार की शुरुआत चामराज नगर से करेंगे, जिसके बाद वह मैसुरू और मांड्ला जिले में भी रैली करेंगे। आगे वह कालाबुर्गी, बल्लारी और बेंगलुरू में प्रचार अभियान में दम फूकेंगे। अपने दौरे के तीसरे चरण में वह तुकमुर, शिवमोगा और गाडग जाएंगे।