जनाधार खो चुकी कांग्रेस को अब पूरे उत्तर प्रदेश समेत पूर्वांचल के इस जनपद समेत अन्य जनपदों की याद आने लगी है। आगामी विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है। इसी के तहत 27 साल यूपी बेहाल रथयात्रा लेकर अभिनेता से नेता बने राज्यसभा सांसद व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने शुक्रवार देर शाम को जनपद के मेहदावल कस्बे मुसलिम बाहुल्य इलाके में जनसभा कर उनके दिल को जीतने का प्रयास किए। उन्होंने अपने संबोधन में ज्यादातर बुनकरों की समस्या, क्षेत्र के पिछड़ेपन, सड़कों की खस्ता हालात, मौजूदा व पूर्व की राज्य की सरकार पर निशाना साधा और मोदी सरकार की भी जमकर आलोचना की। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर, कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी और पीएल पुनिया गोरखपुर से कांग्रेस की रथयात्रा 27 साल यूपी बेहाल को लेकर सड़क मार्ग से जनपद मुख्यालय होते हुए देर शाम मेहदावल स्थित जगदगुरु शंकराचार्य इंटर कालेज पहुंचे। उन्होंने वहां पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेहदावल क्षेत्र बुनकर बाहुल्य है और बुनकरों की हालत बद से बदतर होती जा रही है। आज से 27 वर्ष पूर्व जब उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार थी। तब बुनकरों की हालत काफी अच्छी थी लेकिन प्रदेश की मौजूदा व पिछली सरकारों ने बुनकरों की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। उन्होंने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध व लूट खसोट का हवाला देते हुए सूबे की अखिलेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए तमाम अन्य मुददों का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से सपा सरकार में एक मंत्री भी है। इसके बावजूद यहां मेहदावल की सड़कों की हालत खस्ताहाल है। उनके मंत्री पद पर रहने से यहां की जनता को क्या फायदा है। भारी भीड़ देख कर गदगद हो उठे राज बब्बर ने सुरक्षा में मौजूद पुलिसकर्मियों की भी फिक्र करते हुए कहा कि सुरक्षा करने वाले पुलिसकर्मियों के साथ ही होमगार्ड भी दिन रात मेहनत करते हैं लेकिन उनको मनरेगा में मिलने वाली मजदूरी के बराबर भी वेतन नहीं दिया जाता है। पिछली सरकारों व मौजूदा सरकारों ने सिर्फ इनको ठगने का काम किया है। उनके संबोधन के दौरान मसजिद में हो रही अजान पर वह थोड़ी देर रुके और उपस्थित जन समुदाय से पूछने लगे कि अजान हो गई है क्या। संबोधन के दौरान ही कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष परवेज खान के इशारे पर लोगों ने तालियां बजानी शुरू कर दीं जिस पर उन्होंने लोगों को तालियां बजाने से रोक दिया और मुट्ठी बांध कर लोगों का समर्थन हाथ उठा कर लिया। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूर्व में गलतियां हुई हैं जिसको नजरअंदाज कर दिया गया था लेकिन अब कोई भी गलती नहीं होने पाएगी। यदि गलती मिलती भी है तो उसका तत्काल समाधान किया जाएगा।

जनसभा को संबोधित करने के बाद पत्रकार वार्ता करते समय उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस के इस रथ यात्रा निकालने का और क्या पिछले 27 वर्षों में अपनी जमीन उत्तर प्रदेश में गंवा चुकी कांग्रेस इस बार के चुनाव में सफलता हासिल करेगी के जवाब में उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस की जमीन बनी हुई है। उसे तराशने के लिए रथयात्रा निकाली जा रही है। प्रत्याशियों की अभी तक घोषणा न किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। राजबब्बर के संबोधन के पूर्व कांग्रेसी नेता पीएल पुनिया व प्रमोद तिवारी ने भी जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने केंद्र्र की मोदी सरकार व सपा, बसपा पर जमकर निशाना साधा। तिवारी ने कहा कि मौजूदा केंद्र की मोदी सरकार झूठ बोलने में महारथ हासिल कर चुकी है। यदि ओलंपिक में झूठ बोलने की भी प्रतियोगिता कराई जाए तो कांस्य या रजत नहीं अपितु स्वर्ण पदक मोदी सरकार जीत लेगी।