Uttar Pradesh Bypolls: उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए सपा और कांग्रेस पार्टी में सीटों का बंटवारा हो गया है। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि कांग्रेस पार्टी गाजियाबाद सदर और अलीगढ़ की खैर विधानसभा सीट से उपचुनाव लड़ेगी। उन्होंने बताया कि बाकी की आठ विधानसभा सीटों पर सपा उपचुनाव लडे़गी। न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि उन्हें अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है और कांग्रेस पांच सीटों की मांग कर रही थी। 

आपको बता दें कि यूपी में अभी चुनाव आयोग ने नौ सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है। मिल्कीपुर सीट पर अभी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है। सपा गाजियाबाद और खैर छोड़कर बाकी सभी सीटों पर उपचुनाव लड़ेगी। इसी कड़ी में सपा ने गुरुवार शाम यूपी वेस्ट की मीरापुर विधानसभा सीट पर सुम्बुल राणा को अपना प्रत्याशी घोषित किया।

इससे पहले सपा मंझवा विधानसभा सीट से डॉ. ज्योति बिंद, सीसामऊ विधानसभा सीट से नसीम सोलंकी, करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा और फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।

उत्तर प्रदेश: सपा ने इस सीट पर घोषित किया प्रत्याशी; BJP ने की उपचुनाव की तारीख बदलने की डिमांड

2022 में गाजियाबाद और खैर दोनों सीटें बुरी तरह हारी थी कांग्रेस

बात अगर साल 2022 में हुए विधानसभा चुनावों की करें तो यहां कांग्रेस पार्टी गाजियाबाद और खैर दोनों ही विधानसभा सीटों पर चौथे नंबर पर रही थी। सपा गाजियाबाद में दूसरे नंबर पर थी जबकि खैर विधानसभा सीट पर रालोद प्रत्याशी तीसरे नंबर पर रहा था। तब यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सपा और रालोद ने गठबंधन किया था।

Ghaziabad Assembly Constituency Election Result 2022

पार्टीप्रत्याशी वोट
बीजेपीअतुल गर्ग150205
सपाविशाल वर्मा44668
बसपाकेके शुक्ला32691
कांग्रेससुशांत गोयल11818

Khair Assembly Constituency Election Result 2022

पार्टीप्रत्याशीवोट
बीजेपीअनूप प्रधान वाल्मीकि139643
बसपाचारू केन65302
रालोदभगवती प्रसाद41644
कांग्रेसमोनिका1514

गाजियाबाद और खैर विधानसभा सीट- इन दोनों ही सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी। 2024 में इन दोनों प्रत्याशियों को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया औऱ दोनों ही प्रत्याशी चुनाव जीतने में सफल रहे। दोनों के इस्तीफे की वजह से इन दोनों सीटों पर उपचुनाव होने हैं।