हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत बीजेपी ने 67 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने फिलहाल उम्मीदवारों के नाम घोषित नहीं किए हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा से उम्मीदवार बनाया गया है, वहीं अनिल विज अंबाला से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने बीजेपी की लिस्ट पर तंज कसते हुए कहा कि ‘नायब सिंह सैनी तो करनाल से भग लिए’। मौजूदा लिस्ट में 9 विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं। हरियाणा में वोटिंग 5 अक्तूबर को होनी है, नतीजे 8 अक्तूबर को सामने आएंगे।
सीएम नायब सिंह सैनी के करनाल से ही चुनाव लड़ने की थी चर्चा
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के लाडवा से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अब उनके करनाल से चुनाव लड़ने की संभावना खत्म हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ दिन पहले खुद सीएम ने कहा था कि वह करनाल से ही चुनाव लड़ेंगे और लाडवा से चुनावी मैदान में जाने की उनकी कोई मंशा नहीं है। हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली ने यह बयान दिया था कि सीएम लाडवा से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सीएम ने इस बात को नकार दिया था। अब फैसला हो गया है, ऐसे में करनाल से सीएम चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बीजेपी ने जारी की 67 उम्मीदवारों की लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी ने काफी विचार-विमर्श के बाद 67 उम्मीदवार हरियाणा विधानसभा के लिए मैदान में उतार दिए हैं। इसमें कुछ बड़े नामों की भी जगह मिली है, फिलहाल 9 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे भी गए हैं और दो विधायकों की सीट बदल दी गई है।
बीजेपी की चुनाव समिति ने थानेसर से सुभाष सुधा, पेहोवा से सरदार कमलजीत सिंह अजराना, गुहला से कुलवंत बाजीगर, कलायत कमलेश ढांडा, कैथल से लील राम गुर्जर, नीलखेड़ी से भगवान दास कबीर पंथी, इंद्री से राम कुमार कश्यप को टिकट दिया गया है।
पार्टी करनाल सीट से जमोहन आनंद, घरौंदा हरविंदर कल्याण, पानीपत ग्रामीण से महिपाल ढांडा, पानीपत सिटी से प्रमोद कुमार विज, इसराना से कृष्ण लाल पंवार, समाल्खा से मनमोहन भड़ाना, खरखौदा से पवन खरखौदा को टिकट दिया गया है।