भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की शुक्रवार को वतन वापसी हो रही है। इस दौरान पूरे देश में जश्न का माहौल है, लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला खुद को आर्मी ऑफिसर की पत्नी बताते हुए नेताओं से अपील कर रही है कि वो जवानों की शहादत का राजनीतिकरण न करें। महिला को विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की पत्नी बताकर वीडियो में दिख रही शेयर किया जा रहा है।

वीडियो में यह कहती नजर आ रही महिलाः वायरल वीडियो में महिला ने खुद को आर्मी अफसर की पत्नी बताते हुए सैनिकों के परिजनों की ओर से भारत के लोगों और खासतौर पर राजनेताओं से अपील की। महिला ने कहा, ‘हमारे शहीदों के बलिदान पर किसी तरह की राजनीति न करें। एक सैनिक होने के लिए बहुत त्याग करने होते हैं। जरा सोचकर देखिए इस समय अभिनंदन का परिवार किस पीड़ा से गुजर रहा होगा। इसलिए जब तक भारत-पाक सीमा पर तनाव कम न हो जाए कृपया अपनी रैलियों को बंद कर दें और हमारे जवानों की मेहनत का श्रेय लेने की कोशिश भी न करें।’

इसके बाद महिला ने कहा, ‘मैं दोहरा रही हूं कि कोशिश भी न करें। कृपया अपनी सीटें गिनना और राजनीति करना बंद करें। आपके पास राजनीति करने के लिए बहुत वक्त पड़ा है लेकिन इस समय नहीं। हमारे जवानों के बलिदान की कीमत पर नहीं। यह मेरी सभी राजनेताओं से अपील है।’

क्या है वीडियो की हकीकतः एक तेलुगु वेबसाइट की खबर में अभिनंदन की पत्नी का जिक्र किया गया था। दोनों की पड़ताल करने पर पता चला कि वायरल वीडियो में दिखने वाली महिला विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी नहीं है। गूगल पर अभिनंदन वर्तमान की पत्नी के नाम से कीवर्ड सर्च करने पर तेलगु समयम की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि अभिनंदन की पत्नी खुद भी भारतीय वायुसेना में पायलट रह चुकी हैं। इस रिपोर्ट में अभिनंदन की पत्नी तन्वी मारवाह की तस्वीर भी दी गई है। तस्वीर में अभिनंदन की पत्नी और वीडियो में दिखने वाली महिला एक-दूसरे से अलग हैं। इसके अलावा वीडियो में महिला ने भी सिर्फ यही दावा किया है कि वह आर्मी ऑफिसर की पत्नी है न कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की।

 

महिला के इस वीडियो को कांग्रेस के स्टूडेंट विंग के नेता दिनेश ने अपने फेसबुक पेज से शेयर करते हुए लिखा कि विंग कमांडर अभिनंदन की पत्नी का मैसेज है कि बीजेपी को जवानों की शहादत पर राजनीति नहीं करना चाहिए।