कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार (4 अगस्त) को मोदी सरकार की योजना ‘स्किल इंडिया’ कार्यक्रम पर तंज कसा। उन्होंने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तो ‘खोदा पहाड़ और निकली चुहिया’ की तरह हो गया है। प्रियंका ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि मोदी सरकार की ‘प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना’ (पीएमकेवीवाई) के तहत प्रशिक्षित 72 लाख लोगों में से केवल 15 लाख 23 हजार (21 फीसदी) को ही नौकरी मिली है। प्रियंका गांधी ने सरकार से इस मुद्दे पर जवाब देने की मांग की है।

क्या था प्रियंका का ट्वीट: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक रविवार को एक ट्वीट में कहा, ‘‘खोदा पहाड़ निकली चुहिया । जोर-जोर से ढोल पीट कर चलाये गए स्किल इंडिया कार्यक्रम का ये हाल है। उत्तर प्रदेश में ट्रेंनिंग 10 लाख लोगों को दी गई, लेकिन नौकरी केवल दो लाख लोगों को ही मिली।’’ प्रियंका ने पूछा, ‘‘सरकार की इस पर जुबान खुलेगी?’’

National Hindi News, 04 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

उन्नाव कांड पर भी साधा था निशाना: उन्नाव रेप केस में भी प्रियंका गांधी ने बीजेपी से निष्काषित और आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा था, ‘हम कुलदीप सेंगर जैसे लोगों को राजनीतिक शक्ति और संरक्षण क्यों देते हैं, जबकि पीड़ितों को अकेले अपने जीवन की लड़ाई लड़ने के लिए छोड़ देते हैं?’ इसके बाद उन्होंने कहा, ‘भगवान की खातिर प्रधानमंत्री जी, इस अपराधी और उसके भाई को आपकी पार्टी से मिल रहे राजनीतिक संरक्षण को देना बंद कीजिए।’ गौरतलब उन्नाव रेप कांड को लेकर प्रियंका काफी मुखर नजर आ रही है। वह लगातार प्रदेश और केंद्र सरकार पर हमले कर रही हैं।