कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार(8 सितंबर) को मोदी सरकार हमला करते हुए कहा कि यह सरकार अर्थव्यवस्था चौपट कर के मौन बैठी हुई है। उन्होंने आगें आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश की विकट स्थिति को छिपाने की लगातार कोशिश कर रही है। प्रियंका गांधी यूपी के कांग्रेस महासचिव बनने के बाद से लगातार पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी पर हमलावर हैं।
प्रियंका गांधी का ट्वीट: केंद्र के भाजपा सरकार के 100 दिन पूरे होने पर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा,‘‘अर्थव्यवस्था चौपट, मौन बैठी है सरकार। संकट में हैं कम्पनियाँ, ठप्प हो रहा व्यापार।’’ उन्होंने ‘100 दिन कोई विकास नहीं’ हैशटैग के साथ किये इस ट्वीट में आगे कहा, ‘‘ड्रामे से, छल से, झूठ से, प्रचार से, करके कपट जन-जन से छुपा रहे देश की हालत विकट।’’
National Hindi News 08 September 2019 LIVE Updates: दिनभर की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
दरअसल, प्रियंका गांधी ने एक वेबसाइट की खबर को टैग करते हुए लिखा है कि, यह सरकार अपने 100 दिन के कार्यकाल पूरे करने का जश्न मनाने जा रही हैं। लेकिन ऑटो सेक्टर, ट्रांसपोर्ट सेक्टर, माइनिंग सेक्टर को तो ये जश्न बर्बादी के जश्न जैसा लगेगा। हर सेक्टर से एक के बाद एक प्लांट बंद होने और नौकरियाँ जाने की खबर आ रही हैं। और यह सरकार इस मुद्दे पर खामोशी बनाई हुई है। जोकि आने वाले समय के लिए बेहद खतरनाक हैं। क्या सरकार इसका जवाब देगी।
राहुल गांधी ट्वीट कर सरकार पर बोला हमला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर रविवार को निशाना साधते हुए कहा, “विकास रहित” 100 दिन के लिए “बधाई” दी। उन्होंने आरोप लगाया कि ‘‘संकट में घिरी अर्थव्यवस्था’’ को उबारने के लिए नेतृत्व, दिशा और योजनाओं का स्पष्ट अभाव दिख रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली NDA सरकार ने लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद अपने 100 दिन पूरे किए हैं। गांधी ने ट्वीटर पर लिखा,‘‘मोदी सरकार को विकास रहित 100 दिन पूरे करने की बधाई, लोकतंत्र का खात्मा, आलोचनाओं पर लगाम लगाने के लिए घुटने टेक चुकी मीडिया पर शिकंजा कसना और नेतृत्व, दिशा एवं योजनाओं की स्पष्ट कमी, जहां संकट में घिरी अर्थव्यवस्था को उबारने के लिए इनकी सबसे ज्यादा जरूरत है।’’