फ्रांस में बैठे एक अनदेखे, अनजाने हैकर के दावे के बाद डाटा चोरी के मुद्दे पर भाजपा व कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। दोनों पार्टियों के नेताओं के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अखाड़ा बन गया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिग बॉस बन गए, जो भारतीयों पर जासूसी करवाना चाहते हैं।’ जवाब में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तंज कसा, ‘छोटा भीम भी जानता है कि यह जासूसी नहीं है।’ फ्रांसीसी हैकर इलियट एंडरसन के द्वारा कांग्रेस के ऐप-विथ आइएनसी के बारे में डाटा चोरी के दावे के बाद पार्टी ने गूगल प्लेस्टोर से अपना प्लेटफार्म हटा लिया। हालांकि, पार्टी का कहना है कि कार्यकर्ताओं की रुचि इस ऐप में नहीं बाकी पेज 8 पर से दिखी, इसलिए हटाया दिया गया।
इस कार्रवाई के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘मोदीजी कर रहे हैं निजता पर प्रहार, अब की बार डाटा लीक सरकार।’ भाजपा का दावा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नमो ऐप का डाउनलोड बढ़ गया है। भाजपा ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें एप इंस्टॉल करने वाले यूजर्स को कैंपेन के दौरान बढ़ते दिखाया गया है।
फ्रांसीसी हैकर एंडरसन ने दावा किया कि कांग्रेस के ऐप से लोगों के डेटा सिंगापुर की निजी कंपनियों को दिए जा रहे हैं। एंडरसन ने अपने ट्वीट में कहा दावा किया कि हम जल्द ही कांग्रेस के मोबाइल ऐप को लेकर दिलचस्प खुलासे करेंगे। उसका दावा था कि जैसे ही कोई अपने मोबाइल में यह ऐप डाउनलोड करता है, उसका डेटा सिंगापुर की तीसरी पार्टी के पास पहुंच जाता है। बाद में कांग्रेस के तुरंत अपना ऐप डिलीट कर देने पर एंडरसन ने दावा किया कि उसके खुलासे से डरकर पार्टी ने ऐसा किया। हालांकि, कांग्रेस की मीडिया प्रभारी दिव्या स्पंदना रम्या ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए कहा कि कांग्रेस के ऐप के लिए किसी तरह की कोई जानकारी नहीं ली जाती है। रम्या ने कहा कि हम सदस्यता के लिए डाटा इकट्ठा करते हैं और ऐसा हमारी वेबसाइट एनआइसी.इन के जरिए किया जाता है, जो पूरी तरह सुरक्षित है।
राहुल गांधी के आरोपों को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भारतीय राजनीति में इस तरह की प्रौद्योगिकी संबंधी निरक्षरता विरले ही देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अब कल यह कह सकते हैं कि मोदी और भाजपा नमो ऐप के जरिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़ गई और इसी के सहारे वे चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने फेसबुक पर 20 करोड़ भारतीयों का डाटा चोरी किया और यह काम वह कैंब्रिज एनालिटिका की मदद से कर रही थी, लेकिन इसमें पकड़ी गई। भाजपा प्रवक्ता ने दावा किया कि निजी कंपनी कथित तौर पर डाटा चोरी, हनी ट्रैप आदि का इस्तेमाल करके 2019 के लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने को प्रयासरत थी।
अभिषेक सिंघवी की सफाई
पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि उनकी पार्टी के ऐप के मात्र 15 हजार डाउनलोड हुए थे, इसलिए हटाया दिया गया। साथ ही, सदस्यता अभियान के लिए पार्टी की वेबसाइट की जगह आधिकारिक वेबसाइट से काम हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को ‘डाटा लीक सरकार’ करार देते हुए सवाल किया कि इसके शासन में जिस प्रकार से बैंक घोटाले और कथित डाटा चोरी हो रही है, उसे देखते हुए बैंकों में जनता का धन और उनकी व्यक्तिगत सूचनाएं किस हद तक सुरक्षित हैं? उन्होंने कहा, ‘मोदीजी कर रहे हैं निजता पर प्रहार, अब की बार डाटा लीक सरकार।’ सिंघवी का दावा है कि पीएमओ के आधिकारिक सरकारी ऐप में 15 बिंदुओं पर जानकारी मांगी जाती है, जबकि निजी नमो ऐप में 22 बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी जाती हैं। उन्होंने कहा कि एक व्यक्तिगत ऐप को निजी डाटा बेस क्यों बनाया जा रहा है?
राहुल का अभियान और स्मृति का तंज
प्रधानमंत्री के आधिकारिक ऐप से उपयोगकर्ताओं की सहमति के बिना डाटा साझा करने के आरोप सामने आने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्विटर पर कहा, ‘मोदी का नमो ऐप गोपनीय रूप से आडियो, वीडियो और आपके मित्रों व परिवार के संपर्क रिकार्ड कर रहा है और जीपीएस के जरिए आपके पते-ठिकाने को जान रहा है। वह बिग बॉस है जो भारतीयों की जासूसी करना चाहता है।’ राहुल ने ‘डिलीट (हटाओ) नमो ऐप’ हैशटैग के साथ किए ट्वीट में कहा, ‘अब वे हमारे बच्चों के बारे में डाटा चाहते हैं। 13 लाख एनसीसी कैडेटों को एप डाउनलोड करने के लिए मजबूर किया गया।’ राहुल गांधी के इस ट्वीट पर सूचना व प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी जी, छोटा भीम भी जानता है कि ऐप पर आमतौर पर मांगी जाने वाली अनुमति जासूसी नहीं होगी। राहुल गांधी जी ये क्या? ऐसा लगता है कि आपने जो कहा, आपकी टीम उसके बिल्कुल विपरीत ही कर रही है। नमो ऐप की जगह उन्होंने कांग्रेस ऐप को ही डिलीट कर दिया।’ स्मृति ने कहा, ‘राहुल जी, क्या आप जवाब देना पसंद करेंगे कि क्यों कांग्रेससिंगापुर के सर्वर को डाटा भेज रही है जिस पर कोई भी टॉम, डिक और एनालिटिका पहुंच सकता है।’ राहुल पर हमला बोलते हुए भाजपा की आइटी शाखा के प्रमुख अमित मालवीय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के ऐप के डाटा को उनके सिंगापुर के मित्रों के साथ साझा किया जाता है।

