कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार (11 मार्च) को हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के मौके पर अजमेर शरीफ के लिए चादर पेश की। इस दौरान उनके साथ राजस्थान के सीएम और डिप्टी सीएम सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे। गौरतलब है कि हाल ही में पीएम मोदी ने भी अजमेर शरीफ के लिए चादर पेश की थी।
कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर से मिली जानकारी: हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 807वें उर्स के लिए राहुल ने चादर पेश की। इस बात की जानकारी कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से दी गई। पोस्ट में लिखा- ख्वाजा ग़रीब नवाज़ मोइनुद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के अवसर पर काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ख़िराज- ए- अक़ीदत पेश करते हुए चादर पेश की। ख्वाजा साहब का मुबारक पैगाम शांति, इंसानियत, आपसी भाईचारे और मानवता की सेवा का रहा है। उनकी प्रेरक तालीम आज भी अपनी भूमिका निभा रही है। गौरतलब है कि इस खास मौके पर राहुल के साथ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट, पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद, सलमान खुर्शीद, अविनाश पांडे सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।
पीएम मोदी भी कर चुके हैं चादर पेश: बता दें कि कुछ दिनों पहले ही पीएम नरेन्द्र मोदी ने अजमेर शरीफ के लिए चादर पेश की थी। जिस अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने दरगाह पर चढ़ाया था। इसके साथ ही नई दिल्ली में अजमेर शरीफ दरगाह के दोनों अंजुमनों और दरगाह कमिटी के प्रतिनीधिमंडल ने पीएम मोदी से भेंट कर समावेशी विकास और देश की सुरक्षा के उनके मजबूत संकल्प के लिए भी बधाई दी थी।
सलाना उर्स में पेश करते हैं मोहब्बत: हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती का उर्स हर साल मार्च में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। बता दें कि यह उनका 807 वां उर्स है। उर्स के मौके पर देश- विदेश से लाखों जाइरीन हाजिर होते है और अपनी मोहब्बत पेश करते हैं।
