Bengaluru Flood: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में भारी भारिश की वजह से बाढ़ की चपेट में आ गया है। वहीं, अब इस पर सियासत भी होने लगा है। राजनीति होने की वजह बना सीएम बम्मोई का कांग्रेस को लेकर एक बयान, जिसमें उन्होंने बाढ़ के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। इस पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया। कर्नाटक कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने आर अशोक की तस्वीरें शेयर की। इस तस्वीर में वह राज्य में बाढ़ की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक के दौरान आंखें बंद करके मीटिंग ले रहे हैं। कांग्रेस ट्वीट कर लिखा- “डूबने के कई प्रकार होते हैं। राज्य के लोग बारिश में डूब जाते हैं। मंत्री अपनी नींद में डूब रहे हैं।”
दरअसल, सोमवार (5 सितंबर) को आर अशोक ने बाढ़ समीक्षा बैठक से तस्वीरें भी शेयर की, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने की थी। लगातार हो रही भारी बारिश से राजधानी बेंगलुरु समेत कर्नाटक के कई जिले बाढ़ जैसे हालात का सामना कर रहे हैं। सीएम बोम्मई ने कहा कि सरकार ने बेंगलुरु में बाढ़ की स्थिति के प्रबंधन के लिए 300 करोड़ रुपये जारी करने का फैसला किया है।
तेलगांना के मंत्री का कर्नाटक सरकार पर निशाना
वहीं, तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव ने मंगलवार (6 सितंबर) को कई ट्वीट करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने आईटी हब की जल-जमाव वाली सड़कों का मज़ाक उड़ाने वाले लोगों के लिए एक संदेश दिया और कहा, “तेजी से शहरीकरण और उप-शहरीकरण के साथ बुनियादी ढांचा चरमराना तय है क्योंकि हमने इसे अपग्रेड करने के लिए पर्याप्त पूंजी नहीं डाली है।” तेलंगाना मंत्री ने कहा, “अगर भारत का विकास जारी रखना है, तो हमें बुनियादी ढांचे में आमूल-चूल सुधार के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के सुव्यवस्थित और पूंजी आवंटन की आवश्यकता है।”
हरदीप सिंह पुरी से अपील
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि मंत्री ने हरदीप सिंह पुरी (शहरी मामलों के केंद्रीय मंत्री) से शहरी नियोजन और शासन में साहसिक सुधारों की योजना बनाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि हमें शहरी नियोजन और शासन में साहसिक सुधारों की आवश्यकता है। रूढ़िवादी मानसिकता और कट्टरपंथी चीजों से दूर हो जाओ। स्वच्छ सड़कें, स्वच्छ पानी, स्वच्छ हवा और बेहतर तूफान जल प्रबंधन प्रणाली का निर्माण करना कठिन नहीं है। हमें पूंजी की जरूरत है। मैं हरदीप एस पुरी से इसकी योजना बनाने और मदद करने में अपील करता हूं।
बेंगलुरु में भारी बारिश से आई बाढ़
बता दें कि बेंगलुरु और आसपास के अन्य इलाकों में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है। कर्नाटक में भारी बारिश की वजह से कई उड़ानों में देरी हुई, क्योंकि बेंगलुरु में कई सड़कों पर गंभीर रूप से जलभराव हो गया। जिससे बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। रविवार (4 सितंबर) को हुई भारी बारिश साल 2014 के बाद से सितंबर में सबसे ज्यादा बारिश वाला महीना बना दिया।