दिल्ली के लाल किला के पास हुए धमाके में 12 लोगों की मौत हुई है। इस मामले पर हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री ने विवादित बयान दिया है। मंत्री जगत सिंह नेगी ने मंगलवार को कहा कि उन्हें यह समझ नहीं आता कि चुनाव नजदीक आने पर ही ऐसे हादसे क्यों होते हैं? जगत नेगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भूटान यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश में जब भी कोई संकट आता है, प्रधानमंत्री विदेश में होते हैं।
जब-जब चुनाव आते हैं, तभी घटनाएं क्यों होती?- मंत्री
पत्रकारों से बातचीत में मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा, “मैं समझ नहीं पा रहा कि जब-जब चुनाव आते हैं, तभी इस तरह की घटनाएं क्यों होती हैं।” मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि आपने देखा होगा जब पुलवामा की घटना हुई थी, तब चुनाव की चर्चा चल रही थी। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमला भी ऐसे ही समय हुआ था और इस बार बिहार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।
बता दें कि फरवरी 2019 में जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हुए थे। तब लोकसभा चुनाव कुछ ही महीने दूर थे। इसी वर्ष अप्रैल में पहलगाम के एक पर्यटन स्थल पर हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। यह 2019 के बाद कश्मीर घाटी में सबसे घातक हमला था।
जिस i20 कार से धमाका हुआ उसकी प्रदूषण जांच का VIDEO आया सामने, कार में सवार तीन लोग कौन थे?
हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष की बरसात से हुई तबाही के बाद राहत एवं पुनर्वास कार्यों पर बोलते हुए मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दो महीने पहले राज्य के लिए 1,500 करोड़ रुपये की सहायता की घोषणा की थी लेकिन यदि मदद समय पर न पहुंचे तो उसका कोई अर्थ नहीं रह जाता।
ब्लास्ट के बाद देश में चिंता और भय का माहौल- पवन खेड़ा
वहीं इस ब्लास्ट पर कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, “देश में चिंता और भय का माहौल बना हुआ है। देश के मन में बहुत सारे सवाल हैं, जिसके जवाब मिलने चाहिए। ये धमाका किसने कराया, इसके पीछे क्या सच्चाई है- जब तक सरकार इस पर जानकारी नहीं देती है, तब तक इस मुद्दे पर बोलना वाजिब नहीं होगा। मगर देश की राजधानी दिल्ली में ऐसा धमाका होना, कई बड़े सवाल खड़े करता है।”
