महाराष्ट्र की राजनीति (Maharashtra Politics) में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन टूटने के बाद से लगातार हर रोज एक नया घटनाक्रम देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र में न सिर्फ शिवसेना और कांग्रेस के एकसाथ आगे आए बल्कि अब कांग्रेस पार्टी हिंदुत्व को स्वीकारत करती भी नजर आ रही है।

शुक्रवार को कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) ने कहा कि उनकी पार्टी छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदुत्व का समर्थन करती है, जो समावेशी था और किसी के खिलाफ राग-द्वेष नहीं रखता था।

नाना पटोले महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और बीजेपी नेता चंद्रकांत पाटिल (BJP Leader Chandrakant Patil) के बयान से जुड़े एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें पाटिल ने कहा था कि वह हिंदुत्व के मुद्दे पर उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक साथ लाने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा, “हमारा रुख बहुत स्पष्ट है। कांग्रेस छत्रपति शिवाजी महाराज के हिंदुत्व के साथ है और रहेगी। हिंदुत्व एक संस्कृति है और छत्रपति शिवाजी महाराज ने राग-द्वेष रखने के बजाय सभी को साथ लेकर चलने का रुख अपनाया।”

नौ अप्रैल को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के अयोध्या दौरे (CM Eknath Shinde Ayodhya Visit) के बारे में पूछे जाने पर पटोले ने कहा कि वह खुद भी जल्द ही अयोध्या का दौरा करेंगे। कांग्रेस नेता ने कहा, “मुझे अयोध्या आने का आमंत्रण मिला है, लेकिन मैं काम में व्यस्त होने के कारण नहीं जा सका। हालांकि, मैं जल्द ही अयोध्या का दौरा करूंगा।” (इनपुट- भाषा)