जम्मू-कश्मीर की नगरोटा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस से कहा था कि वह अपना उम्मीदवार उतार सकती है लेकिन कांग्रेस ने इससे इनकार कर दिया। कांग्रेस ने तर्क दिया है कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि ‘बीजेपी को हराने के बड़े टारगेट’ को पूरा किया जा सके।

कांग्रेस के इनकार के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जिला विकास परिषद (डीडीसी) की सदस्य शमीम बेगम को उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर 11 नवंबर को वोट डाले जाने हैं।

जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (जेकेपीसीसी) के प्रवक्ता रविंद्र शर्मा ने कहा, “कांग्रेस ने बीजेपी को हराने के बड़े टारगेट को ध्यान में रखते हुए नगरोटा विधानसभा सीट नेशनल कॉन्फ्रेंस के लिए छोड़ने का फैसला किया है।” शर्मा ने कहा कि यह फैसला काफी सोच-समझकर लिया गया है। 2024 के विधानसभा चुनाव में नगरोटा में नेशनल कॉन्फ्रेंस दूसरे नंबर पर रही थी।

जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के मामले में ये बड़ा कदम उठा सकते हैं उमर अब्दुल्ला

मिलकर लड़ा था विधानसभा चुनाव

पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने मिलकर चुनाव लड़ा था लेकिन 24 अक्टूबर को होने वाले राज्यसभा के चुनाव में जब कांग्रेस ने एक सीट देने की मांग की थी तो नेशनल कॉन्फ्रेंस ने इससे इनकार कर दिया था। इससे यह सवाल खड़ा होता है कि क्या गठबंधन में दरार आ गई है?

राज्यसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस के साथ मतभेद की खबरों को दरकिनार करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हाल ही में कहा था, “अगर कांग्रेस के पास नगरोटा के लिए बेहतर उम्मीदवार है तो हम (कांग्रेस का समर्थन करके और चुनाव न लड़कर) समझौता करने को तैयार हैं। हमें कोई आपत्ति नहीं है।”

केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटों पर 24 अक्टूबर को चुनाव होना है जबकि नगरोटा के साथ ही बडगाम विधानसभा सीट पर भी 11 नवंबर को वोटिंग होगी।

उमर अब्दुल्ला ने बडगाम में इस मजबूत शिया नेता को दिया टिकट

नगरोटा सीट बीजेपी के विधायक देवेंद्र सिंह राणा के निधन के बाद खाली हुई है जबकि विधानसभा चुनाव में गांदरबल और बडगाम सीट से जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट छोड़ दी थी।

रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने वरिष्ठ नेता आगा सैयद महमूद को बडगाम से अपना उम्मीदवार घोषित किया था। बीजेपी ने देवेंद्र सिंह राणा की बेटी देवयानी राणा को नगरोटा से चुनाव मैदान में उतारा है।