कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अपनी विधानसभा सीट बादामी के लोगों की भाजपा को वोट देने और ‘‘विकास में विश्वास’’रखने वालों की उपेक्षा करने के लिए तीखी आलोचना की। सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने उनके विधानसभा क्षेत्र में विकास के कई काम किए लेकिन इसके बावजूद लोगों ने भाजपा को वोट दिया। बादामी, बागलकोट संसदीय सीट के अंतर्गत आता है। इस लोकसभा सीट पर भाजपा के जीपी चंदनगौड़ा ने कांग्रेस की वीणा काशप्पानवार को एक लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया।

भाजपा को वोट देने की आलोचना कीः सिद्धारमैया बादामी में आयोजित एक जनसभा में कहा, ‘‘बादामी क्षेत्र में भाजपा को नौ हजार मतों की बढ़त मिली। मुझे समझ में नहीं आता कि उन्होंने (भाजपा) क्या (अच्छा) किया जो लोगों ने उन्हें वोट दिया। मेरी समझ से बाहर है।’’ सिद्धारमैया ने कहा आपने उन्हें वोट नहीं दिया जो विकास में यकीन रखते हैं।
National Hindi News, 28 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

जाहिर की नाराजगीः कांग्रेस नेता की यह नाराजगी, मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के रायचूर जिले में यह कहने के बाद आई जिसमें उन्होंने लोगों के एक समूह से कहा था कि आप लोगों ने भाजपा को वोट दिया है और मुझसे चाहते हैं कि मैं आपका काम करूं। आप चाहते हैं कि मैं आपको सम्मान दूं। क्या मुझे लाठीचार्ज का आदेश देना चाहिए? यहां से चले जाइए। हालांकि बाद में कुमारस्वामी ने एक टीवी चैनल पर कहा था कि मैने उनसे (लोगों से) समस्या के हल के लिए 15 दिनों का समय मांगा था, लेकिन उन्होंने रास्ता बाधित कर दिया जिसने मुझे क्रोधित कर दिया।बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी संख्या में बहुमत प्राप्त हुआ। जिसके कारण एक बार फिर केंद्र में मोदी सरकार बनी।  भारतीय जनता पार्टी को इस बार 303 सीटें हासिल हुईं।