बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बुधवार (6 जून) को मुंबई में हैं। शाह के मुंबई पहुंचने के साथ ही पुलिस द्वारा मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सांसद संजय निरुपम के अंधेरी वेस्ट स्थित घर का घेराव कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक निरुपम की बिल्डिंग के अंदर और बाहर पुलिसकर्मी तैनात हैं। निरुपम का कहना है, ‘सुबह से ही मेरी बिल्डिंग के बाहर और अंदर बहुत से पुलिसकर्मी खड़े हुए हैं और वह भी तब जब हमारे द्वारा किसी तरह के घेराव या आंदोलन की घोषणा नहीं की गई है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि मेरे जैसे शरीफ लोगों के ऊपर पुलिस नजर रख रही है।’
निरुपम ने शाह के ऊपर आरोप लगाया है कि वह कांग्रेस के सवालों से डर गए हैं, इसलिए यह सब किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने ट्वीट कर कहा, ‘अमित शाह आज शहर में हैं और हमारे घरों के बाहर पुलिस तैनात कर दी गई है। क्यों? हमारे सवालों से इतना डर क्यों है? या उनके सारे झूठ बेनकाब हो गए इससे घबराहट हो रही है? या संपर्क फॉर समर्थन का यह कोई नया तरीक़ा है?’
Police following me in my car. Don't know why? https://t.co/jhyis6WUL7
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) June 6, 2018
मुंबई काँग्रेस अध्यक्ष संजय निरुपम यांच्या घराबाहेर पोलीस, अमित शाहांच्या दौऱ्याच्या पार्श्वभूमीवर नजरकैदेत ठेवल्याचा निरुपम यांचा आरोप @sanjaynirupam pic.twitter.com/Mf2ZpiZteM
— ABP माझा (@abpmajhatv) June 6, 2018
जब निरुपम ने पुलिस से सवाल किया कि यह सब क्यों किया जा रहा है तब उन्हें बताया गया कि वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने निरुपम के घर का घेराव करने का आदेश दिया है। निरुपम ने इस मामले में आगे कहा, ‘ऐसा लग रहा है कि जैसे बीजेपी सरकार को इस बात का डर है कि हम अमित शाह का घेराव कर देंगे और यही कारण है कि हमें हमारे घर में बंद करके रखा जा रहा है।’ इस मामले में जब पुलिस से सवाल किया गया तब मुंबई पुलिस के प्रवक्ता डीसीपी दीपक देवराज ने बताया कि उन्होंने निरुपम का घेराव नहीं किया है। देवराज ने कहा, ‘ऐसा कुछ नहीं है। हमने बस वीआईपी गतिविधइयों के कारण आज पूरे शहर में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। पूरे शहर में पेट्रोलिंग यूनिट को तैनात किया गया है, ताकि किसी भी तरह की संदेहपूर्ण गतिविधी पर कड़ी नजर रखी जा सके।’