भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच अभिनंदन वर्तमान को लेकर भी सियासत तेज हो गई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा कि दुश्मन के हमले को दिए गए जवाब का चेहरा बने अभिनंदन वर्तमान का बेहद सम्मान है। मुसीबत में उन्होंने जिस तरह से आत्मविश्वास दिखाया वह बेहतरीन है। हमें गर्व है कि उन्होंने 2004 में विंग को ज्वॉइन किया था और यूपीए सरकार के दौरान एक फाइटर जेट के पायलट के रूप में खुद को विकसित किया।
बयान पर विवाद और सफाईः खुर्शीद के इस बयान अपनी सरकार के दौरान पायलट बनने की बात को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। जिसे लेकर उन्होंने सफाई देते हुए कहा, ‘मैंने यह नहीं कहा कि हमला मेरे कार्यकाल में हुआ। मैंने कहा कि जिस व्यक्ति ने हमला किया उसने एयर फोर्स को हमारे कार्यकाल में ज्वॉइन किया। मैंने सिर्फ सच बताया है। मैंने श्रेय नहीं लिया।’ उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से सांसद रहे खुर्शीद मनमोहन सिंह की सरकार में विदेश मंत्री, अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और कानून एवं न्याय मंत्री रह चुके हैं।
गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय वायुसेना की तरफ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने के लिए बालाकोट में एयर स्ट्राइक की गई थी। इसके बाद से ही देश में सभी दल सेना की कार्रवाई और राष्ट्र सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति करने के आरोप एक-दूसरे पर लगाते रहे हैं। सियासी दलों के नेता इन मुश्किल समय को भी चुनावी फायदे-नुकसान की तराजू में तौल रहे हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से गंभीर मसले के राजनीतिकरण के आरोप लगाए गए हैं।
पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-17 को भारतीय सीमा में घुसपैठ से रोकने के दौरान अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान चले गए थे। जहां से करीब तीन दिनों बाद शुक्रवार देर शाम उनकी वापसी हुई है। देशभर में उनकी बहादुरी की चर्चा हो रही है। अभिनंदन को पाकिस्तान ने जिनेवा समझौते के तहत वापस भेजा है।
