Congress Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) पंजाब (Punjab) पहुंची है। पंजाब में अपनी पदयात्रा शुरु करने से एक दिन पहले राहुल गांधी ने मंगलवार (10 जनवरी) की दोपहर में अमृतसर जाकर स्वर्ण मंदिर में माथा टेका। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा पंजाब से पहले अपना हरियाणा (Haryana) पड़ाव अंबाला में पूरा किया। इसके बाद राहुल गांधी हवाई मार्ग से अमृतसर पहुंचे हैं।
स्वर्ण मंदिर में माथा टेक लिखी यह बात:
वहीं स्वर्ण मंदिर में राहुल गांधी ने केसरिया रंग की पगड़ी पहने हुए थे और मंदिर में कतारबद्ध खड़े होकर माथा टेका। इसके अलावा राहुल गांधी अरदास में भी शामिल हुए और प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान की तस्वीरें शेयर कर राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, “गुरु के द्वारे, श्री हरमंदिर साहिब पहुंच कर मानवीय मूल्यों में विश्वास और भी गहरा हो जाता है। सत श्री अकाल!”
वहीं कांग्रेस ने राहुल गांधी की स्वर्ण मंदिर पहुंचने की जानकारी देते हुए ट्वीट में लिखा, “पंजाब में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की शुरुआत से पहले आज राहुल गांधी ने अमृतसर स्थित धार्मिक एकता के प्रतीक विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और देश की सुख-शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।”भारत जोड़ो यात्रा को लेकर जयराम रमेश ने बताया कि पंजाब में 12 जनवरी को यात्रा सिर्फ सुबह की पारी में होगी और जो दूरी तय है उसे पूरा करेगी।
उन्होंने कहा कि लोहड़ी त्योहार के मद्देनजर यह यात्रा 12 जनवरी की दोपहर के बाद और फिर 13 जनवरी को पूरे दिन विश्राम में रहेगी।
बता दें इसके पहले जब भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में थी तो राहुल गांधी ने विभिन्न समूहों के साथ बातचीत की थी। इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत समेत कई किसान संगठनों के लोगों से भी राहुल गांधी ने संवाद किया। इस मौके पर टिकैत ने कांग्रेस नेता के सामने न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी समेत कई मुद्दे रखे।
बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा पिछले साल सात सितंबर को कन्याकुमारी से शुरु हुई थी और अब यह पंजाब पहुंची है। वहीं पंजाब के बाद यह यात्रा हिमाचल प्रदेश और फिर जम्मू-कश्मीर चरण के लिए जाएगी। मालूम हो कि श्रीनगर में इस यात्रा का समापन होगा।