करीब 26 महीने से उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान की सपा से नाराजगी की खबरों के बीच उनसे बड़े राजनेताओं की मुलाकातों का सिलसिला जारी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और प्रियंका गांधी के राजनितिक सलाहकार प्रमोद कृष्णम ने भी सोमवार (25 अप्रैल 2022) को सीतापुर जेल पहुंचकर आजम खान से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद प्रमोद कृष्णम ने कहा कि उन्हें इस देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर शर्म आती है।
सपा नेता से नहीं मिलना चाहते हैं आजम: आजतक से बात करते हुए प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आजम खान जैसे कद्दावर नेता को जिस तरह के मुकदमों में दो साल से ज्यादा समय से जेल में रखा गया है, वो देख कर उन्हें इस देश के लोकतांत्रिक ढांचे पर शर्म आती है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या आजम खान जैसा इंसान बकरी और मुर्गी चुराएगा? प्रमोद कृष्णम ने बताया कि आजम खान सपा से बहुत नाराज हैं। वह किसी सपा नेता से नहीं मिलना चाहते हैं, शक्ल तक नहीं देखना चाहते हैं। आचार्य का कहना था कि आजम को सपा से बहुत उम्मीद थी, पर पार्टी ने उनका साथ नहीं दिया इसलिए अब वह सपा से बेहद नाराज हैं।
योगी आदित्यनाथ का दिल बड़ा होना चाहिए: प्रमोद कृष्णम ने कहा कि आजम खान पर जो जुल्म और ज्यादती हो रही हैं उन्होंने उसके बारे में बताया और कहा कि उन्हें जेल में यातनाएं दी जा रही हैं। उन्हें बैरक में अकेला रखा गया है। वो दरी पर सोते हैं। प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक साधु हैं, साधु होने के नाते उनका दिल बड़ा होना चाहिए। उनके राज में निर्दोष पर जुर्म होना अपने आप में अन्याय है।
मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता ने बताया कि वह आजम से मिलकर कोई रणनीति बनाने नहीं आए थे बल्कि उनका हालचाल जानने आए थे। उन्होंने बताया कि उनकी आजम खान से देश के राजनीतिक परिदृश्य पर बात हुई, भारत के भविष्य पर उन दोनों ने चर्चा की और इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में जिस तरह से नफरत की सियासत चल रही है उस पर उन्होंने चर्चा की।
आजम खान को गीता भेंट की: उन्होंने कहा कि आजम खान ने काफी देर उनसे बातचीत की और खजूर भी खिलाया। प्रमोद कृष्णम ने आजम खान को गीता भी भेंट की। आचार्य ने कहा कि वह कांग्रेस की तरफ से मुलाकात करने नहीं आए हैं, न ही सियासत करने आए हैं। उन्होंने कहा कि आजम उनके अच्छे दोस्त रहे हैं ऐसे में उनका फर्ज बनता है कि संकट की घड़ी में अपने दोस्त से मिलने पहुंचे।
आजम को अपनी ओर लाने में जुटी पार्टियां: दरअसल, जब से आजम खान के समर्थकों ने समाजवादी पार्टी से मुंह फेरना शुरू किया है तब से हर पार्टी आजम को अपनी ओर लाने में जुटी है। इससे पहले रविवार को सपा विधायक रविदास मल्होत्रा के साथ पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचा था लेकिन उन्होंने मिलने से इनकार कर दिया था। आजम खान, अखिलेश यादव और सपा से नाराज हैं और यही वजह है कि वो दूसरी पार्टियों के नेताओं से तो मिल रहे हैं लेकिन सपा से दूरी बनाए हुए है। इससे पहले प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव भी आजम खान से मिलने जेल पहुंचे थे।
