Lok Sabha Election 2019:  2019 लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासत तेज हो गई है। ऐसे में हैदराबाद में एक कांग्रेस नेता ने पार्टी के झंडे और अन्य चुनाव प्रचार सामग्री को आग लगा दी। पार्टी नेता का आरोप है उसके काम को तवज्जो नहीं दी जा रही थी। इसके साथ ही कांग्रेसी नेता ने टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) में भी शामिल होने के फैसले का बात कही है।

कौन है कांग्रेसी नेता: बता दें कि कांग्रेसी नेता का नाम है कृष्णक। कृष्णक का कहना है कि मैंने कांग्रेस पार्टी से इसलिए इस्तीफा दे दिया है क्योंकि टीपीसीसी (तेलंगाना प्रदेश कॉग्रेस कमेटी) अध्यक्ष यूके रेड्डी मेरे काम को तवज्जो नहीं देते थे। इस बात से मैं निराश था। इसके साथ ही कृष्णक ने कहा कि वो वह केटी रामा राव की मौजूदगी में टीआरएस (तेलंगाना राष्ट्र समिति) में शामिल होंगे। इसके साथ ही कृष्णक ने सीनियर नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने काफी पैसा कमा लिया है लेकिन पार्टी के लिए काम नहीं करते हैं।

कांग्रेस को पहले भी मिले हैं झटके: बता दें कि हाल फिलहाल में कांग्रेस के लिए यह पहला झटका नहीं है। इससे पहले भी हाल ही में दो कांग्रेस विधायक आर के राव (पिनापका) और अतराम सक्कू (आसिफाबाद) ने भी पार्टी छोड़ टीआरएस में शामिल होने का फैसला किया था। उन्होंने अपने फैसले के वजह बताई थी कि अनुसूचित जानजातियों के कल्याण और हित के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है।

 

2019 में होंगे चार विधानसभा चुनाव: बता दें कि 7 चरणों में 2019 में लोकसभा चुनाव के अलावा चार राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होंगे। विधानसभा चुनाव आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में होंगे। तारीखों की बात करें तो 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को मतदान किया जाएगा। वहीं बता दें कि पहले चरण में 20 राज्य- 91 सीटें, दूसरे चरण में 13 राज्य- 97 सीटें, तीसरे चरण में 14 राज्य- 115 सीटें, चौथे चरण में 09 राज्य-71 सीटें, पांचवे चरण में 07 राज्य-51 सीटें, छठे चरण में 07 राज्य-59 सीटें और सातवें चरण में 08 राज्य-59 सीटों पर मतदान होगा।