मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में विवादित बयानबाजियों का सिलसिला बदस्तूर जारी है। अबकी बार यह कारनामा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राऊ से विधायक जीतू पटवारी ने किया है। पटवारी का यह बयान भाजपा प्रवक्ता सुरेश नखुआ के ट्विटर हैंडल से पोस्ट किए गए एक वीडियो के चलते वायरल हो गया है। गौरतलब है कि पटवारी इससे पहले भी किसान आंदोलन समेत कई मौकों पर विवादित बयानबाजी कर चुके हैं।
‘पैसे लेकर ब्लाउज में रख लेती हैं महिलाएं’
वायरल हो रहे वीडियो में जीतू पटवारी बोले, ‘चुनाव के टाइम पर महिलाएं 200-300 रुपए लेकर पोलके (ब्लाउज) में रख लेती हैं।’ जब महिलाएं भड़कीं तो पटवारी ने एक और बयान दे डाला। वे बोले, ‘महिलाएं पैसे ले लेती हैं और पुरुष दारू पी जाते हैं। इसीलिए हम चुनाव हार जाते हैं। मुझे डराने से कुछ नहीं होगा।’ महिलाओं ने विरोध किया तो पटवारी ने सवाल पूछ डाला कि ऐसा नहीं था तो बताओ यहां से पार्षद के चुनाव में कांग्रेस क्यों हार गई?
…और पटवारी के बयान पर यूं भड़की महिलाएं
पटवारी के आसपास उन्हें घेरकर खड़ी महिलाओं ने जब पटवारी का बयान सुना तो वे भड़क गईं। महिलाओं ने पटवारी से कहा, ‘हम रिश्वतखोरी का आरोप मत लगाओ। हम पर आरोप लगाने से कुछ नहीं होगा।’ महिलाओं को गुस्से में देखकर पटवारी ने कहा, ‘भाभी यह सच है। मुझे डराने से कुछ नहीं होगा।’
वोट देने के लिए हम पैसे देते है, लेकिन 200-200 रुपए लेकर महिलाएं पोलके (मतलब ब्लॉउज में ) में रख लेती है और पुरुष दारू पी लेते है, फिर भी कांग्रेस तुम्हारे क्षेत्र से हार जाती है: जीतू पटवारी pic.twitter.com/mVX97y26wI
— Suresh Nakhua (Modi Ka Parivar) ?? (@SureshNakhua) November 19, 2018
नखुआ ने कसा तंज
भाजपा नेता सुरेश नखुआ ने वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस पर तंज भी कस डाला। उन्होंने कहा, ‘वोट देने के लिए हम पैसे देते हैं, लेकिन 200-200 रुपए लेकर महिलाएं पोलके में रख लेती है और पुरुष दारू पी लेते हैं, फिर भी कांग्रेस तुम्हारे क्षेत्र से हार जाती है।’
[bc_video video_id=”5849842032001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
पार्टी के लिए पहले भी खड़ी कर चुके हैं मुश्किलें
पटवारी का नाम मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख युवा चेहरों में गिना जाता है। लेकिन अपने बयानों के चलते वे कई बार पार्टी के लिए असहज स्थिति खड़ी कर चुके हैं। हाल ही में उन्होंने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान डोर-टू-डोर कैंपेन में मतदाताओं से कहा था, ‘आपको मेरी इज्जत रखनी है, पार्टी गई तेल लेने।’ उनके इस बयान पर आलाकमान ने भी फटकार लगाई थी।