अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने ‘फादर ऑफ इंडिया’ की उपाधि दी तो भारत के सियासी गलियारों में बवाल मच गया। पूर्व केंद्रीय मंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्रंप के इस बयान को राष्ट्रपति महात्मा गांधी का अपमान करार दिया। रमेश ने बुधवार (25 सितंबर) को इस मसले पर बयान दिया।
जितेंद्र सिंह को दिया जवाबः रमेश ने इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह के उस बयान की भी निंदा की जिसमें उन्होंने कहा था कि जो ट्रंप की तरफ से पीएम मोदी को ‘फादर ऑफ इंडिया’ पर गर्व महसूस नहीं करते वो खुद को भारतीय नहीं समझते। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैं इस पर गर्व महसूस नहीं करता और मेरा मानना है कि यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की इंसल्ट है।’ इसके साथ ही रमेश ने ट्विटर पर लिखा, ‘मेरे दोस्त डॉक्टर जितेंद्र सिंह, क्या अब आप मुझे गैर-भारतीय करार देंगे? आप ऐसा कीजिये यदि आपके हिसाब से सही है तो।’
कांग्रेस नेता बोले- भारतीय लोग स्मार्ट हैंः वहीं कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने कहा कि भारत के लोग बेहद पढ़े-लिखे और स्मार्ट हैं, वो जानते हैं कि राष्ट्रपिता कौन हैं। उन्होंने कहा, ‘राष्ट्रपिता केवल एक ही व्यक्ति हो सकता है और वो महात्मा गांधी हैं, क्योंकि उन्होंने अहिंसा को बढ़ावा दिया था, जो पूरी दुनिया जानती है।’ यह पूछे जाने पर कि क्या मोदी अहिंसा के समर्थक नहीं हैं, त्यागी ने कहा कि भारतीय लोग बेहद समझदार हैं और विदेशी नेता के बयान पर नहीं जाएंगे। वे अपना फैसला खुद ले सकते हैं।
ये था ट्रंप का बयानः गौरतलब है कि बुधवार को केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, ‘विदेशों में रहने वाले भारतीय अपने देश पर गर्व करते हैं, इसकी वजह प्रधानमंत्री मोदी का व्यक्तित्व और उनकी व्यक्तिगत पहचान है।’ न्यूयॉर्क में मंगलवार (24 सितंबर) को ट्रंप ने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा था, ‘मैं पहले के भारत को याद करता हूं। वहां बहुत तनाव और टकराव था, एक पिता की तरह मोदी सभी को साथ लाए, वो भारत के पिता हो सकते हैं।’