राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में अशोक गहलोत राजस्थान में एक गली से अपने काफिले के साथ निकलते हुए दिखाई देते हैं। इस बीच एक समर्थक उनकी गाड़ी को रुकवाता है और उनसे डिफेंडर गाड़ी लेने की रिक्वेस्ट करने लगता है।
‘सर अब आप डिफेंडर गाड़ी ले लो’
अशोक गहलोत का समर्थक कहता है कि सर अब आप डिफेंडर गाड़ी ले लो। उसने कहा कि आज के युवा नेता हर 3 महीने में गाड़ी बदल रहे हैं। आज के नेता साल में पांच-पांच गाड़ियां बदल रहे हैं लेकिन आप 15 साल से इस एक गाड़ी से ही चल रहे हो। इस पर अशोक गहलोत मुस्कुराते हुए पूछते हैं, “अरे भाई, इस गाड़ी में क्या दिक्कत है? यह भी अच्छी गाड़ी है।”
समर्थक बोलता है कि नहीं अब आप डिफेंडर ले लो, मैं आपसे हाथ जोड़कर आग्रह करता हूं कि जब आप अगली बार मुख्यमंत्री बनोगे तब आप काले कलर की डिफेंडर गाड़ी लेंगे। इस दौरान वहां एक और समर्थक आता है और कहता है कि अब आप डिफेंडर गाड़ी में घूमा करिए, आप कई सालों से एक ही गाड़ी से चल रहे हैं।
जैसलमेर के सरकारी स्कूल में हादसा, गेट का पिलर गिरने से छात्र की मौत; टीचर घायल
जानें समर्थक ने क्या कहा
अशोक गहलोत का समर्थक चाय की दुकान चलाता है और अपना परिचय भी अशोक गहलोत को बताता है। वह कहता है कि जब भी आपका काफिला यहां से निकलता है मैं आपको देखता हूं और आपकी गाड़ी में बैठे रहते हो। समर्थक कहता है कि वह हर बार यही देखता है कि आपने गाड़ी बदली या नहीं? आपकी यह गाड़ी पुरानी हो गई है और जब आप मुख्यमंत्री थे तब भी इसी गाड़ी से चलते थे और आज भी आप इस गाड़ी से चल रहे हैं।
अशोक गहलोत कहते हैं कि मेरे लिए तो यही गाड़ी अच्छी है। इसके बाद उनका समर्थक कहता है कि नहीं सर मेरा दिल नहीं करता है, आप मेरे प्रिय नेता हो और आप मुझसे वादा करो कि आप अगली बार जब मुख्यमंत्री बन कर आओगे, तब आप नई डिफेंडर लोगे। उसने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि आप अपनी गाड़ी बदल दो। इस दौरान वहां पर अशोक गहलोत के कई युवा समर्थक मौजूद होते हैं और उनके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं।