राष्ट्रीय राजधानी में लगातार 10वें दिन संक्रमण के 2,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। दिल्ली में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,136 नए मामले सामने आए और 10 मरीजों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 15.02 फीसद रही। दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 2,726 नए मामले सामने आए थे और छह मरीजों की मौत हो गई थी जबकि संक्रमण दर 14.38 फीसद रही थी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को सामने आए नए मामलों के बाद शहर में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,80,402 हो गई। वहीं, इसी अवधि में दस और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 26,367 हो गयी। दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 2,146 नए मामले सामने आए थे और आठ मरीजों की मौत हो गई थी।

बुलेटिन में कहा गया है कि 5,676 मरीज घर पर पृथकवास में हैं। दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए आरक्षित 9,407 बिस्तरों में से 577 पर मरीज भर्ती हैं। दिल्ली में इस समय 8343 कोरोना सक्रीय मरीज हैं, जिनमे से 177 की हालत गंभीर है और वे आइसीयू में रखे गए हैं।

गौतमबुद्ध नगर : सक्रिय मरीज 1,100 के पार

कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1,122 हो गई है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमित 211 नए मरीजों की पुष्टि की गई। अगस्त महीने के पहले 12 दिनों में छह दिन मरीजों की संख्या 200 के पार दर्ज की गई। इससे पहले फरवरी महीने में 200 से ज्यादा मरीज एक दिन में मिले थे।

गृह पृथकवास और कोविड अस्पतालों से 159 मरीज स्वस्थ हुए। एक सप्ताह में 1,269 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग रोजाना 1200-1300 संदिग्धों की जांच कर रहा है। वहीं, निजी जांच केंद्रों में 300-400 संदिग्धों की जांच की जा रही है