उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शुक्रवार (28 सितंबर) की रात एप्पल कंपनी के एरिया मैनेजर विवेक तिवारी की गोली मारकर हत्या के बाद अरविंद केजरीवाल ने यूपी सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा को हिंदुओं का कातिल बताया था। दिल्ली के मुख्यमंत्री के इस बयान पर आपत्ति जताते हुए अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। एएनआई के अनुसार, केजरीवाल के उपर जाति और धर्म के अाधार पर नफरत फैलाने और भाजपा नेताओं को बदनाम करने के आरोप में मामला दर्ज करवाया गया है। दिल्ली के तिलक मार्ग पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 153 ए, 295ए, 504 और 505 तथा आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत शिकायत दर्ज करवाई गई है। दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, “विवेक तिवारी तो हिंदू था? फिर उसको इन्होंने क्यों मारा? भाजपा के नेता पूरे देश में हिंदू लड़कियों का रेप करते घूमते हैं। अपनी आंखों से पर्दा हटाइए। भाजपा हिंदुओं की हितैषी नहीं है। सत्ता पाने के लिए अगर इन्हें सारे हिंदुओं का कत्ल करना पड़े तो यह दो मिनट भी नहीं सोचेंगे।”
Lawyer Ashwini Upadhyay has lodged complaint against Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal in Delhi’s Tilak Marg police station under sections 153A, 295A, 504 & 505 IPC & Section 67 of IT Act for promoting enmity on the grounds of caste & religion & defaming BJP leaders. pic.twitter.com/Tcbv4Wdywn
— ANI (@ANI) October 1, 2018
केजरीवाल के इस बयान के बाद विवेक तिवारी की पत्नी ने हत्याकांड को सांप्रदायिक एंगल देने पर उन्हें फटकार लगाई थी। कहा था कि, “किसी ने सवाल किया था कि वो जातिवाद पर बात कर रहे हैं तो मैंने कहा केजरीवाल जी इतने सिंसेयर आदमी होकर के ऐसी कैसे बात कर सकते हैं, बस मुझे सपोर्ट की जरूरत थी। ये जातिवाद को कोई मामला नहीं है। न हीं हिंदू-मुस्लिम का मामला है। हर चीज को जातिवाद से नहीं जोड़ना चाहिए क्योंकि मोदी जी की सरकार नें जातिवाद को कभी बढ़ावा नहीं मिला है। हर वर्ग का हर तबके का ध्यान रखा गया है। इस बात का ध्यान सभी राजनीतिक पार्टियों को रखना चाहिए।”
बता दें कि मृतक विवेक तिवारी की पत्नी कल्पना तिवारी ने आज (1 अक्टूबर) को सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पर पहले से ही उनका भरोसा था। मुलाकात के बाद भरोसा एक बार फिर से बढ़ गया है। अचानक हुए इस हादसे के बाद मैं जिस परिस्थिति में फंस गई थी, वैसी स्थिति में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद मुझे प्रोत्साहन मिला है।