उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में बागी कांग्रेस विधायक के कथित समर्थकों द्वारा बुधवार को एक कबाड़ी का दुकान जबरन खाली कराए जाने के बाद तनाव फैल गया है। पुलिस ने बताया कि लंधौरा इलाके में स्थित यह दुकान अल्पसंख्यक समुदाय के व्यक्ति की थी।

पुलिस ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कथित रूप से कांग्रेस के बागी विधायक के आवास पर और पुलिस वाहन पर पथराव किया। मंगलौर के सर्किल अधिकारी प्रताप सिंह ने कहा, उन्होंने आरोप लगाया है कि विधायक के लोगों ने जब दुकान में रखी वस्तुए उठाकर बाहर फेंकी, तो उस प्रक्रिया में भीतर रखी पवित्र पुस्तक का अपमान हुआ। डीएम हरबंस चुग हालात पर काबू करने के लिए पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। सिंह ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। जिलाधिकारी अभी भी इलाके में मौजूद हैं। मुख्यमंत्री हरिश रावत ने घटना की निंदा करते हुए इसे कुछ असामाजिक लोगों का कृत्य बताया है। उन्होंने कहा, ‘‘माहौल खराब करने का प्रयास कर रहे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।’’