मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लगातार गिरते तापमान के चलते सर्दी कहर बरपा रही है। खासतौर से सुबह 4 बजे से 7 बजे के बीच खतरा सबसे अधिक देखा जा रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले करीब एक हफ्ते में ब्रेन अटैक के सात दर्जन से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 10 लोगों की मौत हो गई है। डॉक्टरों के मुताबिक सर्दी में खून में गाढ़ापन बढ़ जाता है जिसके चलते हाई ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ जाती है। पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का सीधा असर मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में बूंदा-बांदी भी हुई जिसके चलते ठंडी हवाएं भी चलने लगी हैं।

यह हार्मोन बढ़ा देता है खतराः ग्वालियर के जेएएच न्यूरोलॉजी विभाग में इस समस्या के 60 पीड़ित सामने आए जिनमें से 8 की मौत हो गई। वहीं मेट्रो न्यूरो हॉस्पिटल पहुंचे 15 में से दो लोगों की मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक तापमान में ज्यादा गिरावट के चलते शरीर में कैटीकोलामीन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है। इसके चलते हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बढ़ जाता है।

…इसलिए बढ़ जाता है खतराः खून गाढ़ा होने से उसका सर्कुलेशन प्रभावित होता है, इसके चलते ब्रेन अटैक या हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। जिन लोगों को पहले से ब्लड प्रेशर की समस्या है उनके लिए इस समय खतरा और बढ़ गया है। अचानक हाथ-पैर काम करना बंद कर दे, आवाज लड़खड़ाने लगे या अचानक बेहोशी की स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। इसके अलावा रात के समय गर्म कपड़े और कंबल आदि पर्याप्त रूप से ओढ़ें ताकि शरीर ठंडी हवाओं के सीधे संपर्क में न आए।