तमिलनाडु में समाज सुधारक रहे पेरियार की मूर्ति गिराए जाने के बाद मूर्ति तोड़ सियासत शुरू हो गई है। ताजी घटना कोयंबटूर से आ रही है। यहां बीजेपी कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंका गया। इस घटना में हमलावरों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पेट्रोम बम फेंकने का यह मामला चिथापुडुर में सुबह चार बजे का बताया जा रहा है। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच-पड़ताल कर रही है। अच्छी बात यह रही कि जब अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल बम फेंका था, तब कार्यालय बंद था। बीजेपी कार्यालय पर इस हमले से पहले तमिलनाडु में पेरियार की प्रतिमा को हथौड़े से तोड़ दिया गया था। बीजेपी नेता एच.राजा के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद पेरियार की मूर्ति तोड़ी गई थी। समाज सुधारक की मूर्ति गिराने के आरोप में मुथुकुमारन और फ्रांसिस नाम के लोगों को गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों की मानें तो मुथुकुमारन बीजेपी से जुड़े बताए जा रहे हैं।
Visuals of the Periyar statue being vandalized #PeriyarAfterLenin pic.twitter.com/7fN7JqNBjI
— TIMES NOW (@TimesNow) March 7, 2018
आपको बता दें कि बीजेपी की त्रिपुरा में जीत के बाद देश के कई हिस्सों में हिंसा, मारपीट, आगजनी और तोड़-फोड़ शुरू हो गई थी। माकपा इस हिंसा के पीछे बीजेपी का हाथ मान रही है, जबकि बीजेपी का कहना है कि उसकी परंपरा में हिंसा का सहारा नहीं लिया जाता। मूर्ति तोड़ विवाद की शुरुआत दक्षिण त्रिपुरा जिले के बेलोनिया उपखंड में लेनिन की प्रतिमा बुल्डोजर से ढहाए जाने के साथ शुरू हुई थी।
#WATCH Coimbatore: A petrol bomb was hurled at BJP office earlier today #TamilNadu pic.twitter.com/hl3WRO0aB7
— ANI (@ANI) March 7, 2018
तमिलनाडुः BJP नेताओं की धमकी बाद पेरियार की मूर्ति तोड़ी, भड़के कमल हासन ने दी तीखी प्रतिक्रिया
बीजेपी कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंके जाने की घटना के सीसीटीवी के अनुसार, तीन हमलावर इस घटना के दौरान मौजूद थे। पुलिस का शक है कि ये लोग प्रदर्शनकारी हो सकते हैं, जिन्होंने मंगलवार (छह मार्च) को कोयंबटूर में भाजपा नेताओं की हाल ही में की गई टिप्पणियों के खिलाफ प्रदर्शन किया था।