ओडिशा में अनुगुल जिला स्थित तालचेर कोयला क्षेत्र में कई खनिक कोयला खदान में फंसे हुए हैं। फंसे हुए मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रेस्क्यू टीम ने एक शव बरामद खदान से निकाल लिया है।  अधिकारियों ने बुधवार (24 जुलाई) को बताया कि महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) की खदान में मंगलवार (23 जुलाई) देर रात कोयले का ढेर खिसक गया था। करीब साढ़े 11 बजे यह हादसा हुआ। एमसीएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि साथी खनिकों और रेस्क्यू टीम ने नौ खनिकों को खदान से बाहर निकाला और उन्हें तालचेर में कंपनी के अस्पताल पहुंचाया।

बचाव कार्य जारीः एमसीएल के एक प्रवक्ता ने बताया कि अन्य खनिकों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एमसीएल के वरिष्ठ अधिकारी बचाव अभियान की निगरानी के लिए अनुगुल जिले के तालचेर पहुंचे। इस बीच, स्थानीय लोगों ने कहा कि खदान में किए गए एक नियंत्रित विस्फोट के बाद भूस्खलन के कारण यह हादसा हुआ।
National Hindi News, 24 July 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

इससे पहले बीते साल दिसंबर में मेघालय के 15 खनिक अवैध कोयला खदान में फंस गए थे। खदान में काम कर रहे 15 मजदूर 13 दिसंबर को अचानक पास में बहने वाली नदी का पानी घुस जाने से फंस गए थे। जानकारी के मुताबिक 370 फीट गहरी इस खदान में 100 फीट से भी ज्यादा तक पानी भरा था। खनिकों बचाने के लिए रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन में नेवी और एनडीआरएफ की टीम की मदद ली गई थी। इस हादसे में सभी खनिकों की मौत हो गई थी।