Coal Scam Case: कोयला घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने सुकेश जैन, ज्ञानवंत सिंह, राजीव मिश्रा, श्याम सिंह, सेल्वा मुरुगन, कोटेश्वर राव समेत पश्चिम बंगाल के आठ आईपीएस अधिकारियों को अगले हफ्ते दिल्ली में तलब किया है।
सूत्रों के अनुसार, डीआईजी नागरिक सुरक्षा श्याम सिंह 24 अगस्त 2022 को तलब किया गया है। वहीं, एडीजी आईजीपी, आईबी राजीव मिश्रा को 26 अगस्त 2022 को ईडी ने तलब किया है। एडीजी एसटीएफ ज्ञानवंत सिंह को 22 अगस्त, एसपी डब्ल्यूबीपीआरबी तथागत बसु को 30 अगस्त 2022 को तलब किया गया है। वहीं, डीआईजी ट्रैफिक सुकेश जैन को 29 अगस्त, एसओ (मुख्यालय) एसीबी डब्ल्यूबी कोटेश्वर राय को 23 अगस्त, एसपी पुरुलिया सेल्वा मुरुगन को 25 अगस्त, एसपी (सीआईएफ) भास्कर मुखर्जी को 31 अगस्त 2022 को ईडी ने तलब किया है।
कुछ आईपीएस अधिकारियों को साल 2021 में भी तलब किया गया था। इससे पहले सीबीआई ने जुलाई 2022 में कोयला चोरी मामले में अपनी पहली चार्जशीट पेश की थी, जिसमें मुख्य आरोपी अनूप मांझी उर्फ लाला सहित 41 लोगों को नामजद किया गया था।
सीबीआई की चार्जशीट में 41 लोगों के नाम: करोड़ों रुपये का कोयला चोरी घोटाला पश्चिम बंगाल के कुनुस्तोरिया और पश्चिम बर्धमान जिले के कजोरा इलाकों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) की खदानों से जुड़ा है। चार्जशीट में कुल 41 लोगों के नाम हैं। इनमें आठ पब्लिक सर्वेंट, पूर्व महाप्रबंधक, मुख्य प्रबंधक और ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ईसीएल) के कुछ मौजूदा अधिकारी शामिल हैं। चार्जशीट में चार नामजद जयदेव मंडल, नारायण नंदा, गुरुपद मांझी और नीरद मंडल कोयला माफिया का हिस्सा हैं।
नवंबर, 2020 में दायर की थी चार्जशीट: सीबीआई ने 27 नवंबर, 2020 को एक चार्जशीट दायर की थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि ईसीएल के पब्लिक सर्वेंट और सीआईएसएफ, रेलवे और अन्य विभागों के अज्ञात अधिकारियों ने ईसीएल के कोयला भंडार से और रेलवे साइडिंग में पार्क किए गए कोयला स्टॉक से अवैध तरीके से कोयले की बिक्री और आपूर्ति की।
केंद्रीय एजेंसी ने मामले के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजीरा और उनकी बहन मेनका गंभीर से भी पूछताछ की थी। मेनका गंभीर के पति, उनके पिता समेत कई रेलवे अधिकारियों और व्यापारियों से भी सीबीआई ने पूछताछ की थी।