उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (25 जून) को नोएडा के दौरे पर रहेंगे। सीएम के दौरे को देखते हुए सुरक्षा के खास इंतेजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री नोएडा में कई प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करने वाले हैं। ऐसे में ट्राफिक व्यवस्था में भी खास बदलाव किया गया है।
गौतमबुद्ध नगर की पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि पुलिस ने मजबूत सुरक्षा व्यवस्था लागू करने के लिए जिला प्रशासन और नोएडा प्राधिकरण के साथ मिलकर काम किया है। सुरक्षा योजना में किसी भी तरह की संभावित खामियों की पहचान करने के लिए बेहतर पुलिस रिहर्सल और मॉक ड्रिल आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि यातायात अधिकारियों और सादे कपड़ों में खुफिया एजेंटों सहित 3,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को उन स्थानों पर तैनात किया जाएगा जहां सीएम जाने वाले हैं। अन्य जिलों से भी मदद ली गई है। प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी (पीएसी) की छह कंपनियां और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) की एक कंपनी भी तैनात की गई है।
यातायात में बदलाव
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने कहा कि नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों में ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा। उन्होंने कहा कि पूरे दिन रास्तो में बदलाव लागू रहेगा, वीआईपी गतिविधियों के दौरान कुछ मुख्य सड़कों को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा।”
गौतमबुद्ध नगर यातायात पुलिस विभाग द्वारा जारी यातायात सलाह में उन खास रास्तों की जानकारी दी गई है जो आज बंद रहेंगे। नोएडा में सुबह 6 बजे से और ग्रेटर नोएडा में सुबह 11 बजे से शुरू होकर मुख्यमंत्री की यात्रा के एक घंटे बाद तक यह आदेश लागू रहेगा। नोएडा स्टेडियम का इलाका पूरी तरह से बंद रहेगा, जिससे सेक्टर 12/22 क्रॉसिंग की ओर जाने वाले सेक्टर 39 अंडरपास, रजनीगंधा क्रॉसिंग के रास्ते में सेक्टर 12/22/56 क्रॉसिंग और सेक्टर 31/25 क्रॉसिंग जैसे मार्ग प्रभावित होंगे। सेक्टर 54 तिराहा भी बंद रहेगा। जिससे जलवायु विहार की ओर यातायात बंद रहेगा। सीएम के आने के दौरान नोएडा एलिवेटेड रोड और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया जाएगा।
ग्रेटर नोएडा में ओमीक्रॉन और सिरसा चौराहे के बीच सड़क पर सुबह 11 बजे से यातायात की आवाजाही निलंबित कर दी जाएगी। सीएम की यात्रा के दौरान पुस्टा ट्राइसेक्शन से ओमीक्रॉन चौराहे तक थोड़े समय के लिए यातायात प्रतिबंधित रहेगा। एडवाइजरी में कहा गया है कि सिरसा चौराहे से रामपुर-फतेहपुर तिराहा से कासना में ऐडवर्ब फैक्ट्री तक यातायात की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी।
