UP Politics: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान एक बार फिर एक्टिव मोड में दिखाई दे रहे हैं। इस बार उन्होंने सीएम योगी से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तक पर निशाना साधा। दरअसल रविवार (4 सितंबर) को सीएम योगी ने रामपुर का दौरा किया था इस दौरान उन्होंने आजम खान को चुनौती देते हुए कहा था, ‘पहले के लोगों ने रामपुर का चाकू एक हाथ से दूसरे हाथ में थमा दिया, लेकिन अब विकास किया जा रहा है’ यही बयान आजम खान को तंज की तरह चुभ गया। इस बयान को लेकर आजम खान ने भी सीएम योगी पर पलटवार किया।
पहले आपको बता दें कि सीएम योगी ने रामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए नाम लिए बिना आजम खान और अखिलेश यादव पर हमला बोला। सीएम योगी ने कहा, ‘रामपुर के लोगों ने रामपुरी चाकू गलत हाथों में दे दिया था जिसकी वजह से वो शोषण का शिकार हो रहे थे। जब से ये चाकू सकारात्मक हाथों में आया तो भारतीय जनता पार्टी ने इस रामपुरी चाकू को व्यापारियों की रक्षा करने के लिए निवेश का माध्यम बना दिया।’
मैंने हाथों में कलम दी थी और आपने चाकू दिया यही फर्क है…
सीएम योगी के इस बयान का पलटवार करते हुए आजम खान ने कहा, ‘ये अफसोस है कि जिम्मेदारों ने ये कहा कि एक हाथ से लेकर चाकू दूसरे हाथों में दे दिया। मैंने कलम दिया है हाथ में और आपने चाकू दिया है हाथ में बस यही फर्क है हमारी और आपकी सोच में’ लोग नारा लगाते हैं शेरे हिन्द जिंदाबाद शेर-ए-उत्तर प्रदेश जिंदाबाद लेकिन बताते हैं कि ये व्यक्ति आदमी नहीं जानवर है क्योंकि शेर भी एक जानवर होता है। चाकू चाकू रहेगा और कलम कलम रहेगी।’
जिस चाकू से लोग रोजी-रोटी कमाते थे वो आज सत्ताधारी लोगों के हाथ में
आजम खान ने आगे कहा,’कल उन कमजोरों के हाथ में वो चाकू था जिससे वो अपनी रोजी कमाते थे आज ये चाकू आपने सत्ताधारी लोगों के हाथों में दे दिया है… मतलब सबको मालूम है क्या है। विनाश का एक ऐसा इतिहास लिखा जा रहा है कि हम रहें न रहें ये गलियां, ये सड़कें, ये इमारतें यकींनन हमें याद करेंगी। डिवाइडर पर रंग बदला है नाम बदले गए हैं। कस्तूरबा गांधी पक्षी विहार का नाम बदलना कस्तूरबा गांधी का अपमान नहीं है बल्कि उसका अपमान है जिसका नाम डाला गया है।’