CM Yogi Adityanath Speaks In Japanese Language: उत्तर प्रदेश ने जापानी डेलीगेशन के साथ लखनऊ में सीएम आवास पर जापान के यामानाशी प्रांत के साथ एमओयू पर साइन किए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ ऐसा किया, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। सीएम योगी ने अपने भाषण की शुरुआत जापानी भाषा में की। उनका भाषण करीब दो मिनट तक चला और वह काफी सहज दिखे और अपनी बात कहते हुए मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने जापानी भाषण में कहा कि मिना सान कोन-नीची वा यामानाशीकेन नो गेनकोऊ नो चिजी नागासाकी कोटारोऊ सामा तो चिइमु, कामी सामा गौतामु बूदा नो सेइची ना उत्तारु पूरादेशु शू ए, कोकाकरो कारा कांगगेई ईताशिमासु। बोदाइसेना कारा सुआमी विवेकानंदा मादे, निहोन तो इन्दो नो आइदा, नागाकुते यूताकाना बुनका कानकेई नो रेकिशी गा सोनजाइ शिते इमासु। गोजानजी नो तोआरी महातोमा गांजी शी नो किचोउ ना शिबुत्सु नीवा सानजारू मिजारू, कीकाजारू, इवाजारू नो जोउ मो फुकुमारेते आरामीसु।

भारत-जापान के संबंधों को मिलने जा रही मजबूती

इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने भारत और जापान के बीच मजबूत आर्थिक संबंधों की ओर इशारा किया। उन्होंने कहा कि भारत और जापान बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश हैं। राज्य सरकार जापानी कंपनियों के साथ सहयोग करने की इच्छुक है। उत्तर प्रदेश अपार संभावनाओं वाला राज्य है। इस एमओयू के बाद भारत और जापान के बीच संबंधों को नई मजबूती मिलने जा रही है।

26 जनवरी को मैं CM को गोली मार दूंगा

जापान की कई कंपनियां यूपी में काम कर रहीं

इस समय 1,400 से ज्यादा जापानी कंपनियां भारत में काम कर रही हैं। मित्सुई टेक्नोलॉजीज, होंडा मोटर्स, यामाहा मोटर्स, डेंसो, टोयोड्रंक, निसिन एबीसी लॉजिस्टिक्स और सेकिसुई डीएलजेएम मोल्डिंग जैसी सात कंपनियां उत्तर प्रदेश में काम करती हैं। सीएम आदित्यनाथ ने कहा कि भारत और जापान के बीच आर्थिक सहयोग बहुत समृद्ध है और दोनों देशों के बीच वित्तीय वर्ष 2023-24 में द्विपक्षीय व्यापार 22.854 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा है।

मुख्यमंत्री ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज लखनऊ में अपने आधिकारिक आवास पर जापान के यामानाशी प्रांत के माननीय गवर्नर कोटारो नागासाकी और उनके प्रतिनिधिमंडल के साथ एक सार्थक बैठक और उपयोगी चर्चा हुई। औद्योगिक सहयोग, पर्यटन और व्यावसायिक शिक्षा क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश और यामानाशी के बीच एक समझौता ज्ञापन पर साइन किए गए।’ ‘सच बोलने वालों को महाभियोग की धमकी’, सीएम योगी ने हाईकोर्ट के जज और उपराष्ट्रपति का किया समर्थन पढ़ें पूरी खबर…